उत्तर प्रदेश

गंगा दशहरा: करौली शंकर महादेव ने की मां गंगा आरती, भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी

गंगा दशहरा: करौली शंकर महादेव ने की मां गंगा आरती, भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी
  • -शकर सेना द्वारा गंगा आरती व भजन संध्या के मुख्य अतिथि रहे बनवारी लाल कंछल

Karauli Shankar Mahadev: गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर सरसैया घाट के गंगा तट पर करौली सरकार द्वारा भव्य आयोजन किया गया। देश के सभी शहरों से आए भक्तों ने इस आयोजन में भाग लिया। शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा ने गंगा आरती के साथ भजन संध्या का आयोजन कर भक्तों को आनंदित किया। गंगा आरती और भजन संध्या व महाहवन में मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की उपस्थित रही। आरती के पश्चात उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि आध्यात्मिक रूप से गंगा जितनी पवित्र निर्मल स्वच्छ और पतित पावनी है, अपने ऋषियों ने भौतिक रूप से भी गंगा को उतना ही स्वच्छ निर्मल और पवित्र रखने का निर्देश दिया है। देश की जनता को अपना कर्तव्य समझ कर गंगा को मातृ्वत स्थान देते हुए उन्हें संरक्षित तथा प्रदूषण मुक्त करने हेतु पूर्ण सहयोग करना चाहिए।


गंगा दशहरा: करौली शंकर महादेव ने की मां गंगा आरती, भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी

करौली शंकर महादेव को धन्यवाद: बनवारी लाल कंछल

उन्होंने इस तरह से आयोजनों को करवाने के लिए करौली शंकर महादेव को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, इस तरह मां गंगा के तट पर आयोजनों से अपनी संस्कृति को बल मिलता है। इन आयोजनों में युवाओं को भी अपनी सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा की पॉलीथिन, प्लास्टिक के दोने प्लेटे,विभिन्न संस्कारों से उतारे गए केस, विभिन्न उत्सवों के समय निर्मित होने वाली प्लास्टर ऑफ पेरिस व केमिकल रंगों से रंगी मूर्तियों का विसर्जन,अधजली शव का प्रवाह प्रतिबंध करते हुए कपड़े धोने तथा स्नान के दौरान शैंपू साबुन तेल उबटन आदि का प्रयोग पर रोक लगाई जानी चाहिए।

सुबोध चोपड़ा ने भी की बड़ी अपील

इसी दौरान शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा ने मां गंगा के प्रति दायित्वों का निर्वहन करने की अपील करते हुए कहा की गंगा के समीपवर्ती क्षेत्रो में स्थापित फैक्ट्री को यथासंभव अन्यत्र स्थापित किया जाए। सीवर गंदे नालो तथा कारखाने से निकलने वाले हानिकारक द्रव्यो को किसी भी स्थिति में गंगा में ना गिरने दिया जाए। औसत जल प्रवाह निरंतर प्रभावित होते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गंगा प्रिजर्वेशन एक्ट सरकार द्वारा बनाया जाए तथा शक्ति से उसका पालन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही गंगा में किसी भी प्रकार के प्रदूषण फैलाने को अक्षम्य अपराध की श्रेणी में सम्मिलित करते हुए ऐसे कृतियों को संलिप्त पाए जाने पर कठोर दंड का प्रावधान भी होना चाहिए।


गंगा दशहरा: करौली शंकर महादेव ने की मां गंगा आरती, भक्तो ने लगाई आस्था की डुबकी

उन्होंने कहा, आज देश के प्रत्येक नागरिक समाज और सरकार का यह उत्तरदायित्व है कि गंगाजल को प्रदूषित न होने दें ताकि भविष्य में हमें स्वच्छ गंगाजल के लिए कहीं तरसना न पड़े, हम सब का मां गंगा को स्वच्छ रखना नैतिक कर्तव्य है। गंगा आरती में शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, प्रदेश महिला अध्यक्ष मीना द्विवेदी, ज्योती मिश्रा, नंदिनी, प्रीती शुक्ला, ममता मिश्रा, शंकर सेना के कानपुर जिला प्रमुख युवा शाखा विनय वर्मा, जिला प्रमुख विशाल बाजपेयी, आलोक,  रितेश तिवारी, आयुष द्विवेदी, अमन शुक्ला के साथ  सैकड़ो गंगा भक्त मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *