देश-दुनिया, मनोरंजन, राजनीति

लता मंगेशकर की पुण्‍यतिथि पर सीएम योगी से लेकर नितिन गडकरी तक ने दी श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर की पुण्‍यतिथि पर सीएम योगी से लेकर नितिन गडकरी तक ने दी श्रद्धांजलि

Lata Mangeshkar Death Anniversary: स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को इस दुनिया को अलविदा कहा। लेकिन वह अपने पीछे संगीत की, गीतों की, एक समृद्ध विरासत छोड़कर गई हैं। स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता जी के गाए गीत अमर हो चुके हैं। संगीत जगत में उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है। आज उनकी पुण्यतिथि पर अलग-अलग क्षेत्रों के लोग उन्हें याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी और कांग्रेस पार्टी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है।

योगी आदित्यनाथ-नितिन गडकरी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) के जरिए लता जी को श्रद्धांजलि दी है। वह लिखते हैं- ‘ मां सरस्वती की अनन्य साधिका, स्वर सम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी स्वर साधना संगीत जगत की अमूल्य धरोहर है।’

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1887303518605738404

वहीं, नितिन गडकरी ने भी लता जी याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की, जिसमें वह लिखते हैं- ‘स्वर कोकिला भारत रत्न आदरणीय लता दीदी मंगेशकर जी के स्मृति दिवस पर उन्हें सादर अभिवादन।’

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1887304810921402743

कांग्रेस पार्टी ने भी किया याद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी अपने ट्वीटर पेज के जरिए लता जी को याद किया। पोस्ट में लिखा गया है- ‘स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।’

https://twitter.com/INCIndia/status/1887312757034492263

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *