उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, पांच लोगों की मौत, हावड़ा में रेलवे ट्रैक जलमग्न; Indigo की एडवाइजरी जारी

कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, पांच लोगों की मौत, हावड़ा में रेलवे ट्रैक जलमग्न; Indigo की एडवाइजरी जारी

नई दिल्‍ली: पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रातभर की बारिश से मंगलवार को बाढ़ आ गई। अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेनियापुकुर, कालिकापुर, नेताजी नगर, गरियाहाट और इकबालपुर में अलग-अलग घटनाओं में मौतें हुई हैं। भारी बारिश के कारण कोलकाता के कई हिस्सों में सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। कई घरों और रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में भी पानी घुस गया।

शहीद खुदीराम और मैदान मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवा रोक दी गई है। कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणेश्वर और मैदान स्टेशनों के बीच ट्रेनों की संख्या घटाई गई है। हावड़ा में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हो गई हैं।

राजस्‍थान के पश्चिमी इलाकों से मानसून की विदाई

इधर, राजस्थान के पश्चिमी इलाकों से सोमवार को मानसून विदा हो गया। हालांकि, उदयपुर और प्रतापगढ़ में बारिश हुई, जबकि कई हिस्सों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक राज्य के बाकी हिस्से से भी मानसून विदा हो जाएगा।

कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव, घरों में कैद हुए लोग

इंडिगो ने कोलकाता एयरपोर्ट के लिए एडवाइजरी जारी की

कोलकाता में रात भर बारिश के बाद इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, कोलकाता में आज भारी बारिश की आशंका है। इसलिए एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में देरी और यातायात धीमा होने की संभावना है।

कोलकाता में भारी बारिश से बाढ़, पांच लोगों की मौत, हावड़ा में रेलवे ट्रैक जलमग्न; Indigo की एडवाइजरी जारी

एयरलाइन ने कहा कि आसमान पर हमारा कंट्रोल नहीं है। फिर भी ग्राउंड पर आपकी यात्रा सुचारू रखने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अपनी फ्लाइट की स्टेटस जांच लें और थोड़ा जल्दी एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें।

इन राज्‍यों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में यलो अलर्ट जारी किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *