जालौन: जालौन में बुधवार सुबह बेकाबू कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई और फिर ट्रक खाई में पलट गया। इस भीषण हादसे में डॉक्टर सहित परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में डॉक्टर पति-पत्नी और बेटा भी शामिल हैं। परिवार बहराइच के मोतीपुर से बेंगलुरु जा रहा था।
हादसा बुधवार सुबह 5:30 बजे नेशनल हाइर्व-27 पर गिरथान गांव के पास हुआ। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर लोगों को बाहर निकाला। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गैस कटर से कार काटकर लोगों को बाहर निकाला
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के बाद हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा तो कार में लोग फंसे हुए थे। वे सीट में बुरी तरह से चिपके हुए थे। उन्हें निकालने की हर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद एट थाना पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस ने गैस कटर से कार को काटा। इसके बाद सभी 8 लोगों को बाहर निकाला गया। उनमें से पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में डॉक्टर ब्रजेश, उनकी पत्नी प्रीति, बेटा अत्ताशय, साली संगीता और उनकी बेटी सिद्दीका की मौत हुई है। संगीता के पति अंकित, ब्रजेश की दो बेटियां मानवी और मंदा घायल हैं।
झपकी आने से हुआ हादसा
कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा कार चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़कर झांसी की ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।