उत्तर प्रदेश, राजनीति

जालौन हिंसा में अब तक पांच गिरफ्तारियां, मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

जालौन हिंसा में अब तक पांच गिरफ्तारियां, मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

जालौन: जालौन जिले में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार रात उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी माजिद के घर पर बुलडोजर चला दिया।

प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई इस कार्रवाई में माजिद का मकान पूरी तरह से ढहा दिया गया। यह कार्रवाई शनिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेल रोड पर हुई।

पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

इस मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी माजिद सहित पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। उन्‍होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच में से दो आरोपियों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन ने खाली करा लिया है।

इसके अलावा अवैध तरीके से बनाई गई अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सामने आए अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें फ्लैग मार्च कर रही हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *