Film Peddi: साउथ एक्टर और ग्लोबल स्टार राम चरण ने हाल ही में लंदन के मैडम तुसाद में अपने वैक्स स्टैच्यू का अनावरण किया। उनके स्टाइलिश अंदाज ने प्रशंसकों को इंप्रेस कर दिया और अब उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी दौरान ब्रिटेन के प्रशंसकों ने राम को एक सरप्राइज गिफ्ट दिया।
यूके के सफर के दौरान राम चरण ने अपने प्रशंसकों से खास मुलाकात की और उनकी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ (Peddi) की चर्चा भी की। इसी दौरान ब्रिटेन के प्रशंसकों ने उन्हें ‘पेद्दी’ से प्रेरित होकर एक क्रिकेट बैट गिफ्ट में दिया। राम चरण ने मुस्कुराते हुए इस स्पेशल गिफ्ट को स्वीकार किया और उस पर अपने हस्ताक्षर किए। प्रशंसकों ने पेद्दी के लिए राम को शुभकामनाएं दीं, तो वहीं राम चरण ने कहा कि यह उनकी फिल्म ‘रंगस्थलम’ से भी बेहतर होगी।
#PEDDI mania takes over London! 🔥🔥
Fans of Global Star @AlwaysRamCharan from the UK presented a custom bat featuring the film’s title as a token of love for the electrifying #PeddiFirstShot glimpse. They also wished him great success for the film! ❤️#RamCharan… pic.twitter.com/jZqF1wWHya
— JMediaFactory (@JMedia_Factory) May 14, 2025
फिल्म ‘पेद्दी‘ की करेंगे शूटिंग
एक्टर राम चरण जल्द ही बुची बाबू सना के निर्देशन में ‘पेद्दी’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस ग्रामीण खेल ड्रामा में जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। राम और जान्वही के अलावा इस फिल्म में शिवा राजकुमार, जगपति बाबू, दिव्येंदु शर्मा और सत्या भी नजर आएंगे। वृद्धि सिनेमा द्वारा समर्थित यह फिल्म 27 मार्च, 2026 को पूरे भारत में रिलीज होगी।