उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली के गौरव हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी का एनकाउंटर, पांच अभी भी फरार

बरेली के गौरव हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी का एनकाउंटर, पांच अभी भी फरार

बरेली: बरेली में हिंदू नेता गौरव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। इस हत्याकांड में नामजद पांच अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 10 सितंबर को बरेली के वार्ड नंबर 07 विशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी पुत्र छोटेलाल अपने चचेरे भाई आकाश, तहेरे भाई मनोज और मित्र लकी लभेड़ा व आकाश राठौर के साथ साईं किशोर होटल, बरेली में खाना खाने गए थे। होटल से लौटते समय सैटेलाइट चौराहे के पास उनकी कहासुनी ऑटो रिक्शा चालक अनस पुत्र लतीफ और उसके साथियों से हो गई।

बिहारी सोनकर ने की थी फायरिंग

विवाद बढ़ने पर अनस और उसके साथियों ने गौरव और उनके दोस्तों से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी बिहारी सोनकर ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी कर ली है।

वहीं, गौरव के पिता की तहरीर पर थाना बारादरी में धारा 190/191(2),(3)/115(2)/351(2)/352/109/103(1) BNS के तहत अनस पुत्र लतीफ (टैम्पो चालक) सहित 08 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी तृतीय व थाना प्रभारी बारादरी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु SOG सहित तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।

मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी गिरफ्तार

गुरुवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या केस में शामिल तीन नामजद आरोपी जिले से भागने की फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीमों ने दबिश दी। 99 बीघा इलाके में घेराबंदी के दौरान आरोपी शेखर पुत्र रामप्रकाश यादव, निवासी खुर्रम गौटिया, थाना बारादरी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की।

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शेखर के पैर में गोली लग गई। उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसी दौरान दूसरी टीम ने सुरेश शर्मा नगर से आरोपी अनस पुत्र लतीफ और चंदन मौर्य पुत्र कल्याण मौर्य, निवासी खुर्रम गौटिया, थाना बारादरी को भी गिरफ्तार कर लिया।

हथियार और बाइक बरामद

गिरफ्तार शेखर के पास से एक तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस (315 बोर) और एक काली स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *