संभल: संभल जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का आरोप है। बिजली विभाग की टीम गुरुवार सुबह 7 बजे फोर्स के साथ दीपासराय मोहल्ले में स्थित सांसद के घर पहुंची। वहां करीब एक घंटे तक जांच की। अधिकारियों का कहना है कि सांसद के तीन मंजिला मकान में सिर्फ 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए, जबकि मकान के आकार के हिसाब से 8-10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए।
संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था, इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं। एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ असमोली आलोक सिद्धू और विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, "बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।" https://t.co/kOTyP0Bxv5 pic.twitter.com/9tSbnKGmSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
पुराना मीटर किया गया सील
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे बिजली के मीटर में गड़गड़ी पाई गई है। अब बिजली विभाग लैब पर इस मीटर की जांच करा रहा है। लैब से तैयार होने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर सांसद के आवास पर लगा दिया गया है। पुराना मीटर को सील किया गया है। इस मीटर की जांच कराई जाएगी। प्राथमिक जांच पड़ताल में मीटर यूनिट में गड़बड़ी मिली है।
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: A team from State Electricity Department, along with a large number of security personnel, arrives at the residence of SP MP Zia ur Rehman Barq in Sambhal. The State Electricity Department has flagged irregularities in electricity usage at the… pic.twitter.com/Y8eLXbXf1M
— ANI (@ANI) December 19, 2024
वकील ने कहा- सोलर पैनल लगा है
गौरतलब है कि सांसद बर्क के घर 17 दिसंबर को बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाया था। तब भी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस टीम पहुंची थी। वहीं, सांसद बर्क के एडवोकेट कासिम जमाल ने बताया कि 4 किलोवाट के दो कनेक्शन हैं, यहां 5 किलो वाट का जनरेटर है। 10 किलो वाट का सोलर पैनल है। 2 एसी लगे हुए हैं। यहां 6/7 पंखे लगे हैं और एक फ्रिज और लाइट लग रही है। तभी मिनिमम बिल आता है। 4 फैमिली मेंबर रहते हैं, एमपी साहब, एक उनकी बीबी, मदर और फादर हैं।
2-2 किलोवाट के कनेक्शन मिले
एसडीओ विद्युत विभाग संतोष त्रिपाठी ने बताया कि दीपा सराय मोहल्ले में सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग ने जांच की। तीन मंजिला मकान में सिर्फ 2-2 किलोवाट के कनेक्शन पाए गए, जबकि मकान के आकार के हिसाब से 8-10 किलोवाट का कनेक्शन होना चाहिए। मकान में लगे एसी, पंखे, फ्रिज, और अन्य उपकरणों की गिनती की गई। बिजली अधिकारियों ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
एएसपी बोले- बिजली विभाग ने फोर्स मांगी थी
एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि दीप सराय में बिजली विभाग ने पुलिस की मांग की थी। इसके बाद विभाग को पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। जिससे विद्युत विभाग सुचारु रूप से अपना काम कर सके। इस समय सांसद बर्क के आवास पर बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग की जा रही है।