उत्तर प्रदेश, होम

लखनऊ: अकबरनगर में 1100 घरों को तोड़ने पहुंचे बुलडोजर, PAC-RAF की आठ कंपनी तैनात

लखनऊ: अकबरनगर में 1100 घरों को तोड़ने पहुंचे बुलडोजर, PAC-RAF की आठ कंपनी तैनात

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में सोमवार (10 जून) को 1100 घरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर पहुंचे हैं। यहां 10 जेसीबी, 6 पोकलैंड मशीनों के साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं, किसी तरह का हंगामा न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पीएसी-आरएएफ की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं।

सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर पूरे इलाके की मेन रोड पर बैरिकेडिंग की गई है। बाहर से आकर लोग हंगामा न करें, इसकी चाक-चौबंद व्यवस्था है। प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए एंबुलेंस की भी व्यवस्था की है। अभियान के दौरान अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा- मलबा हटाकर बनाया जा रहा रास्‍ता

अकबरनगर में मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि यहां की गालियां बहुत संकरी हैं। ऐसे में जेसीबी अंदर नहीं जा सकती, इसलिए जिन मकानों को पहले टोड़ा गया था, उसका मलबा हटाकर समतल किया जा रहा है। ऐसे में रास्ता बनाने के बाद कार्रवाई और तेज होगी। उन्‍होंने कहा कि लगातार मुनादी भी की जा रही है। लोगों से समय रहते सामान शिफ्ट करने की बात कही जा रही है।

उन्‍होंने आगे बताया कि इस बार अभियान दो शिफ्ट में चलेगा। इसमें 1100 से ज्यादा अवैध निर्माण ढहाए जाएंगे। इसके अलावा एलडीए की तरफ से कैंप भी लगाया जाएगा। दूसरी ओर सामान शिफ्ट करने के लिए नगर निगम द्वारा फ्री में गाड़ियां मुहैया कराई जा रही हैं। कुछ लोग अपने घरों का सामान शिफ्ट कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *