उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, धर्म-कर्म, राजनीति

देश में ईद का जश्न: मस्जिदों में नमाजियों की भीड़, भोपाल में वक्फ बिल के विरोध में बांधी काली पट्टी

देश में ईद का जश्न: मस्जिदों में नमाजियों की भीड़, भोपाल में वक्फ बिल के विरोध में बांधी काली पट्टी

नई दिल्‍ली: देश भर में सोमवार (31 मार्च) को ईद-उल-फित्र (मीठी ईद) त्योहार मनाया जा रहा है। मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने का समय अलग-अलग है। लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में महिलाएं भी नमाज अदा कर सकेंगी। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी की जामा मस्जिद में एकसाथ बड़ी संख्या में नमाजी पहुंच गए। इसके चलते सभी लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जगह नहीं मिली। इसके बाद कुछ लोगों ने सीढ़ियों पर ईद की नमाज अदा की।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोग वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टियां बांधकर पहुंचे। तमिलनाडु के त्रिची में लोग बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर नमाज अदा की। इन नमाजियों ने वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध किया, जो मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों की संपत्तियों को प्रभावित करने की संभावना रखता है। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ईद के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना के गांधी मैदान पहुंचे। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली की संसद मार्ग स्थित मस्जिद में नमाज अदा की।

सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IEMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने रविवार को कहा था कि मैं कहीं पर भी खड़े होकर नमाज पढूंगा। देखता हूं मुझे कौन रोकता है। यह मेरा भी देश है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील की है।

उधर, राजस्थान के जयपुर में हिंदुओं ने ईद-उल-फितर मनाने के लिए दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में आए मुसलमानों पर फूल बरसाए।

ईद सब कुछ भूलकर एक-दूसरे से गले मिलने का दिन: शाहनवाज

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा- मैं ईद के मौके पर देश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। आज लोगों ने हर जगह नमाज अदा की है। उन्होंने कहा कि ईद सब कुछ भूलकर एक-दूसरे से गले मिलने का दिन है। मैं दुआ करता हूं कि देश में एकता बनी रहे और हमारा देश तरक्की करे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *