देश-दुनिया, बिजनेस, राजनीति

डोनाल्‍ड ट्रंप ने इंडिया को बताया Dead Economy, बोले- भारत-रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या!

डोनाल्‍ड ट्रंप ने इंडिया को बताया Dead Economy, बोले- भारत-रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या!

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अब रूस और भारत को डेड इकोनॉमी (Dead Economy) बताया है। उन्होंने कहा कि भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या। इससे एक दिन पहले ट्रंप ने 1 अगस्त, 2025 से भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। अभी भारत पर अमेरिका का टैरिफ सामान के हिसाब से औसतन 10% के आसपास है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, “मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वो चाहें तो अपनी डूबती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ ले डूबें, मुझे क्या! हमारा भारत के साथ बहुत कम व्यापार है, उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। वैसे ही, रूस और अमेरिका का भी लगभग कोई व्यापार नहीं है। इसे ऐसे ही रखें, और मेदवेदेव, जो रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति है और अब भी खुद को राष्ट्रपति समझते हैं, उन्हें बोलें कि अपनी जुबान संभाले। वो बहुत खतरनाक रास्ते पर जा रहे हैं।”

डोनाल्‍ड ट्रंप ने इंडिया को बताया Dead Economy, बोले- भारत-रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या!

क्‍या होती है डेड इकोनॉमी?

डेड इकोनॉमी उस स्थिति को कहते हैं, जब किसी देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप हो जाए या बिल्कुल सुस्त पड़ जाए। इसमें व्यापार, उत्पादन, नौकरियां और लोगों की कमाई लगभग रुक सी जाती है। विकास रुक जाता है और लोग आर्थिक तंगी में फंस जाते हैं।

“डेड इकोनॉमी” कोई आधिकारिक आर्थिक टर्म नहीं है। ये एक बोलचाल का शब्द है, इसलिए इसे मापने का कोई सटीक पैमाना भी नहीं है। हालांकि, इसे समझने के लिए कुछ आर्थिक संकेतकों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे- जीडीपी, महंगाई, बेरोजगारी दर और व्यापार घाटा।

भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बुधवार (30 जुलाई) को ऐलान किया कि भारतीय सामानों पर अमेरिका में 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगेगा। उन्होंने रूस से व्यापार के चलते भारत पर पेनल्टी लगाने की बात भी कही। उन्होंने यह बात भी अपने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर लिखी।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने इंडिया को बताया Dead Economy, बोले- भारत-रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या!

टैरिफ क्या होता है और भारत पर क्यों लगाया गया?

टैरिफ यानी आयात शुल्क। जब कोई देश दूसरे देश से सामान खरीदता है, तो उस पर कुछ टैक्स लगाता है, उसे टैरिफ कहते हैं। ट्रम्प का कहना है कि भारत अमेरिकी सामानों पर बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है, जबकि अमेरिका भारतीय सामानों पर कम टैक्स लगाता है।

ट्रंप को लगता है कि ये नाइंसाफी है। इसलिए, उन्होंने अपनी “पारस्परिक टैरिफ” नीति के तहत भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि भारत ने उनके सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाए, तो अब वे भी भारत के सामानों पर भारी टैरिफ लगाएंगे। साथ ही, ट्रम्प ने भारत के रूस से तेल और सैन्य उपकरण खरीदने पर भी नाराजगी जताई है।

टैरिफ का भारत पर असर

भारत पर 25% टैरिफ 1 अगस्त, 2025 से लागू होगा। इसका मतलब है कि भारत से अमेरिका जाने वाले सामानों, जैसे- दवाइयां, कपड़े और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स पर 25% टैक्स लगेगा। इससे भारतीय सामान अमेरिका में महंगे हो जाएंगे। उनकी मांग कम हो सकती है। भारत का अमेरिका के साथ ट्रेड सरप्लस (निर्यात ज्यादा, आयात कम) भी कम हो सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि 25% टैरिफ भारत के लिए बुरी खबर है, लेकिन अब सारा ध्यान अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को जल्दी पूरा करने पर है। अगर समझौते में देर हुई, तो इससे भारत की FY26 GDP पर असर पड़ सकता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *