मथुरा। उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने शुक्रवार को जिला कमांडेन्ट होमगार्ड्स कार्यालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने विधि-विधान से भूमि पूजन करते हुए सभी को नए भवन निर्माण की बधाई दी। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नए होमगार्ड्स कार्यालय निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया था। भूमि आवंटन के लिए वे खुद निरंतर प्रयासरत रहे, जिसमें उन्हें सफलता मिली और आज मंत्री जी ने उस भूमि पर पूजा करते हुए नए भवन के लिए नींव रखी।
डीएम पुलकित खरे ने होमगार्ड्स कार्यालय के लिए मथुरा-गोवर्धन मार्ग स्थित ग्राम जचौंदा में 0.606 हेक्टेयर भूमि नि:शुल्क आवंटित की थी। भूमि पूजन से होमगार्ड विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नए भवन को आधुनिक बनाया जाएगा और होमगार्ड्स विभाग की जरूरतों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
नए कार्यालय में होंगी ये सुविधाएं
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स ने बताया कि कार्यालय मथुरा-गोवर्धन फोरलेन मार्ग से करीब 300 मीटर अंदर स्थित है। इस जमीन पर जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय और होमगार्ड का परेड ग्राउंड एवं कमांडेंट जनरल के दिए गए निर्देश के अनुसार होमगार्ड लाइन की स्थापना की जाएगी, जहां पर होमगार्ड की परेड और होमगार्ड का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नए कार्यालय में कार्मिक कक्ष, प्रशासनिक भवन, स्टोर रूम, मीटिंग हॉल, शस्त्रागार आदि सुविधाएं होंगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड्स आगरा मंडल घनश्याम चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर आदेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह, ग्राम प्रधान जचौंदा मानवेंद्र सिंह, कार्यदाई संस्था के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर सतबीर सिंह, कॉन्ट्रैक्टर अमित गर्ग, होमगार्ड्स विभाग के विभिन्न कर्मचारी सहित ग्राम जचौंदा के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।