एंटरटेनमेंट डेस्क: फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ शुक्रवार (05 सितंबर) यानी आज रिलीज हो चुकी है। इससे पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई थी। अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में थिएटर मालिकों को धमकाया जा रहा है। अगर हालात ऐसे ही बने रहते हैं तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।
चार सितंबर को फिल्म का प्रीमियर रखा गया था। इस दौरान निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, पश्चिम बंगाल सरकार जो कर रही है वह अवैध और असंवैधानिक है। हम एक रिट याचिका दाखिल करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कल क्या होता है। उसी के आधार पर हम आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे।
थिएटर मालिकों को दी जा रही धमकी
निर्देशक ने कहा, कई थिएटर मालिकों ने बताया है कि पुलिस उन्हें फिल्म रिलीज करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रही है। ऐसे में उनका कहना है कि अगर पुलिस अंदर घुसकर हमारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए तो हम क्या करेंगे? उन्होंने आगे बताया कि फिल्म को बंगाली भाषा में डब किया गया है, जिससे राज्य के स्थानीय दर्शक इसे अपनी मातृभाषा में देख सकें।
इससे पहले मंगलवार को पल्लवी जोशी ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक खत लिखा था। इसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल में फिल्म की रिलीज के लिए सुरक्षा की मांग की थी। उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में फिल्म पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की धमकी की वजह से सिनेमाघर इसे अपने यहां लगाने से मना कर रहे हैं।
द बंगाल फाइल्स की कास्ट
बता दें कि फिल्म द बंगाल फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार ने अहम किरदार निभाया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रॉडक्शंस द्वारा पेश की गई यह फिल्म विवेक की फाइल्स ट्रिओलोजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स भी शामिल हैं