Dipika Kakar Ibrahim Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जिंदगी की सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ रही हैं। ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर के नाम से घर-घर में पहचान बनाने वाली दीपिका को कुछ समय पहले स्टेज 2 लिवर कैंसर (Stage 2 Liver Cancer) का पता चला। इस खबर ने उनके चाहने वालों को हैरानी और चिंता में डाल दिया, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में दीपिका मजबूती और हिम्मत के साथ खड़ी हैं।
दीपिका कक्कड़ के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने इस पूरे मामले में लगातार अपडेट देकर फैन्स को उनकी हालत से अवगत कराया है। हाल ही में शोएब ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी दी कि दीपिका की सर्जरी आज होने वाली है और ये एक लंबी प्रक्रिया होगी। उन्होंने सभी से अपील की कि इस मुश्किल घड़ी में दीपिका के लिए दुआ करें।
दीपिका के लिए दुआ कर रहे फैंस
गौरतलब है कि इससे पहले भी सर्जरी शेड्यूल की गई थी लेकिन दीपिका को फ्लू हो जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे टाल दिया था। अब जब तारीख फिर से तय की गई है, तो फैन्स की दुआएं और चिंता दोनों ही लगातार बढ़ रही हैं। शोएब ने 2 जून की रात लगभग 10 बजे इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दीपिका के लिए दुआओं का दौर शुरू हो गया।