उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

बरेली: उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार (24 दिसंबर) को बरेली पहुंचे और यहां कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया। शहर आगमन पर उन्‍होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत व अभिवादन के लिए आभार जताया।

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रांत के 65वें अधिवेशन में सम्मिलित होकर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा, विद्यार्थी परिषद युवा शक्ति के राष्ट्रवादी स्वर का प्रतिनिधि संगठन है। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है। उन्‍होंने कहा कि पिछले लगभग 75 वर्षों में एबीवीपी ने अपने इस उद्देश्य को पूर्ण कर रहा है।

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

छात्र-छात्राओं की बनाई चित्रकारी भी देखी

बरेली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रान्त के 65वें अधिवेशन में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा और रचनात्मक कौशल से बनायी चित्रकारी की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

 

एबीवपी ब्रज प्रांत के 65वें अधिवेशन में एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस. बालकृष्ण, कुलपति प्रो. के. पी. सिंह, महापौर उमेश गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही।

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

रक्‍तदान शिविर भी पहुंचे

इसके बाद डिप्‍टी सीएम ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के आवास पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। साथ ही इस सराहनीय प्रयास से समाज में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उप मुख्‍यमंत्री के अलावा राज्‍य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्‍सेना, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा और विधायक संजीव अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

सर्किट हाउस में मीडिया से की बातचीत

इससे पहले डिप्‍टी सीएम मौर्य सर्किट हाउस पहुंचे और प्रेसवार्ता की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हुए कहा कि सपा और कांग्रेस सत्ता पाने की लालसा में लगे हैं। उनका ये मंसूबा सफल नहीं होगा, सपा परिवादवाद को बढ़ावा दे रही है। बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के अपमान के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बाबा साहब और दलितों की दुश्मन हैं। एक ही परिवार में पांच सांसद हैं।

बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ABVP के 65वें अधिवेशन समेत कई कार्यक्रमों का बने हिस्‍सा

उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सपा पार्टी ऐसी है, जिसमें गलत लोग भरे हैं। 2027 में भी प्रदेश में भाजपा आएगी। कांग्रेस के लिए केंद्र और सपा के लिए प्रदेश में सत्‍ता पाना इतना आसान नहीं है। सरकार महाकुंभ का आयोजन करा रही है, हर वर्ग के लोग सादगी से अपनी दुकानें लगा सकते हैं। इस दौरान मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी विधायक, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष समेत पार्टी के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *