उत्तर प्रदेश, राजनीति

जौनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अस्पतालों-बस्तियों का निरीक्षण; स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

जौनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अस्पतालों-बस्तियों का निरीक्षण; स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को जौनपुर जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने विकास कार्यों का जायज़ा लेते हुए कई अहम स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए।

उप मुख्‍यमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत नव-निर्मित पुलिस लाइन भवन के निरीक्षण से की, जहां निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके बाद वे मातापुर की मलिन बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार द्वारा बनाए गए आवासों की स्थिति देखी और स्थानीय निवासियों से बातचीत की।

जिला अस्‍पताल का किया निरीक्षण

इसके बाद डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड और दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। सीटी स्कैन मशीन को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को निर्देश दिए कि पत्रकारों की शिकायत के आधार पर तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं आम जनता और चिकित्सकों दोनों के लिए हर हाल में उपलब्ध होनी चाहिए।

जब उप मुख्‍यमंत्री से जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित सभी निजी अस्पतालों की जांच कराई जाएगी। जो अस्पताल निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्‍होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *