बरेली: श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में देहरादून स्ट्राइकर्स ने 10 रन से एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करने के साथ ही 25000 रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता। रनर अप एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी की टीम को 15000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। देहरादून की नीलम बिष्ट ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। टूर्नामेंट के 4 मैच में उन्होंने सर्वाधिक 136 रन बनाए और 10 विकेट भी हासिल किए।
इसी कारण नीलम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के साथ ही बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट भी घोषित किया गया। नीलम बिष्ट तीन लीग मैच में भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। नीलम को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्राफी के साथ 5000 रुपये, बेस्ट बैट्समैन के लिए 2500 रुपये और बेस्ट बॉलर के लिए भी 2500 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच में 5 चौंकों की मदद से 27 रन बनाने के साथ ही 17 रन देकर 2 विकेट हासिल करने वाली देहरादून की डिंपल कंडारी मैन ऑफ द मैच बनीं।

अगले साल दोगुनी होगी पुरस्कार राशि: देव मूर्ति
एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति ने वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि अगले वर्ष से दोगुनी करने की घोषणा की। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना ने भी अगले वर्ष से इस टूर्नामेंट में बीसीए की ओर से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस तरह अगले वर्ष टूर्नामेंट में लड़कियों को दोगुनी राशि जीतने का मौका मिलेगा। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी- 20 प्राइज मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट के अंतिम दिन शुक्रवार को देहरादून स्ट्राइकर्स और एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।

देहरादून की कप्तान आराधना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनके फैसले को बल्लेबाजों ने सही साबित किया और टीन ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 118 रन बनाए। देहरादून को 13 अतिरिक्त रन भी हासिल हुए। जीत के लिए 119 रन का पीछा करने उतरी एसआरएमएस के खिलाड़ियों ने संभल कर खेलना शुरू किया, जिससे रनों और गेंदों के बीच अंतर बढ़ता गया और तेज खेलने के चक्कर में बल्लेबाज गलतियां कर पैवेलियन लौटते रहे। एसआरएमएस की टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना सकी। नतीजा देहरादून स्ट्राइकर्स ने 10 रन से श्रीराम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइज मनी वुमन क्रिकेट टूर्नामेंट में चैंपियन ट्रॉफी उठाने का गौरव हासिल किया।
एसआरएमएस ट्रस्ट चेयरमैन ने दीं शुभकामनाएं
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि स्क्वार्डन लीडर इंदू नायर ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी देने के साथ शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना को भी सराहा और शानदार आयोजन के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट को भी बधाई दी। कहा कि ऐसे खेलों से ही संघर्ष करने और जीत का जज्बा पैदा होता है। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने जीत और हार को एक समान लेने और इससे सीखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल में एक गलती आपको जीत दिलाती है और एक ही गलती से आपको हार का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दोनों को एक समान नजरिए से देखना चाहिए और हमेशा जीत की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, अगले वर्ष से इस टूर्नामेंट के लिए एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सीताराम सक्सेना ने भी अगले वर्ष से इस टूर्नामेंट में बीसीए की ओर से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।
एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी और बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक आदित्य मूर्ति ने टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दीं और शानदार आयोजन में सहयोग के लिए बीसीए का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बीसीए के उपाध्यक्ष राजेंद्र मनोहर, सह सचिव ओपी कोली, एसआरएमएस गुडलाइफ हॉस्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, इंजीनियर सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटी के प्रिंसिपल डॉ. प्रभाकर गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल डॉ. ऋतु सिंह, मेडिकल के प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, पैरामेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. जसप्रीत कौर, सीईटीआर के डीन डॉ. शैलेश सक्सेना, डायरेक्टर फार्मेसी डॉ. अमित शर्मा, डिप्टी ट्रस्ट एडवाइजर रुचि शर्मा, डॉ. सोवन मोहंती, डॉ. आशीष कुमार, कोच मनीष सिंह, अनुज शर्मा, युसुफ अंसारी सहित टूर्नामेंट आयोजन समिति के सदस्य, कॉलेज फैकेल्टी और स्टाफ मौजूद रहा।