हैदराबाद: हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां नागोले स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय एक 25 साल के युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक राकेश हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करता था। घटना रविवार रात की है।
घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राकेश बैडमिंटन खेलने के दौरान शटल कॉक उठाने के बाद अचानक गिर जाते हैं। दोस्त तुरंत ही उसे नजदीक के हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
हॉकी खेलते हुए खिलाड़ी को आया था हार्ट अटैक
इससे पहले बैतूल के मेजर ध्यान चंद हॉकी स्टेडियम में एक घटना सामने आई थी। हॉकी मैच के दौरान 30 वर्षीय खिलाड़ी शुभम यादव की मौत हो गई। शुभम मैदान में खड़े थे और किसी एक्टिव मूवमेंट में शामिल नहीं थे। अचानक वे पीछे की तरफ गिर पड़े और बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया।