उत्तर प्रदेश, राजनीति

महाकुंभ में फिर बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम योगी बोले- अफसर सड़क पर उतरें, जाम पर तय होगी जवाबदेही

महाकुंभ में फिर बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम योगी बोले- अफसर सड़क पर उतरें, जाम पर तय होगी जवाबदेही

प्रयागराज: संगम नगरी मेंमहाकुंभ का शुक्रवार को 33वां दिन है। आज फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। सुबह 10 बजे तक 40.02 लाख लोगों ने स्नान किया है। 13 जनवरी से अब तक 49.14 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रशासन का अनुमान है कि आज 50 करोड़ का आंकड़ा पहुंच सकता है।

तीन दिन बाद फिर प्रयागराज की सड़कों पर जाम लगा है। सुलेमसराय इलाके में 1 किमी तक वाहनों की लाइन लगी है। नैनी ब्रिज पर भी सुबह 1.5 किमी लंबा जाम लगा है। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ने से कई बैरियर पर लोगों को रोक दिया गया है। पुलिस लगातार अनाउंस कर रही है कि श्रद्धालु संगम क्षेत्र खाली होने का इंतजार करें। कल शनिवार और फिर रविवार है। ऐसे में प्रशासन का अनुमान है कि वीकेंड पर भीड़ उमड़ सकती है।

अफसर सड़क पर उतरें, जाम लगने पर जवाबदेही तय होगी: सीएम योगी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मीटिंग की। महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने सख्‍त निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरें। प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम न लगे। श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आए। अधिकारी हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां जाम होगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *