लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। वहीं, सीएम योगी ने शमी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का एक तोहफा दिया।
सीएम योगी ने मोहम्मद शमी से मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक X हैंडल पर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।’
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।@MdShami11 pic.twitter.com/M7DQl6VnGB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 19, 2025
मोहम्मद शमी ने भी किया पोस्ट
वहीं, मोहम्मद शमी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो अपलोड किया। उन्होंने लिखा- ‘आज मुझे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का गौरवशाली अवसर मिला। हमारी चर्चाएं दृष्टि, नेतृत्व और राज्य के लिए परिवर्तनकारी संभावनाओं पर फोकस थीं। सीएम ने विकास के लिए एक आकर्षक रोडमैप प्रस्तुत किया।’
शमी को मिली थी जान से मारने की धमकी
कुछ दिन पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली थी। यह मेल राजपूत सिंधर नाम की आईडी से भेजी गई थी। इसमें लिखा गया था- ‘तुझे हम जान से मार देंगे, सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।’ इस धमकी को लेकर शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को तहरीर दी थी और एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और साइबर सेल में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।