नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों (Covid-19 Active Cases) की संख्या 3976 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 10 दिन में 15 गुना मामले बढ़े हैं। केरल में सबसे अधिक 1435 केस हैं। महाराष्ट्र एक्टिव मामलों के मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां 506 मरीज हैं। इसके अलावा कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 6 मौत हुई हैं। रविवार को दिल्ली में 22 साल की लड़की और तमिलनाडु में 25 साल के लड़के की कोरोना से जान गई। अहमदाबाद में सोमवार को दो मौतें हुई हैं।
कर्नाटक सरकार ने लगातार बढ़ते केसों के बीच पब्लिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का खास ध्यान रखने की अपील की। बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत जांच कराने को कहा है। राज्य में 238 एक्टिव केस हैं।