उत्तर प्रदेश, राजनीति

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय का दावा- मेरे बयान के बाद सरकार ने सेना को दिया राफेल

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय का दावा- मेरे बयान के बाद सरकार ने सेना को दिया राफेल

गोरखपुर: कांग्रेस के उत्‍तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राफेल पर दिए गए अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि राफेल को मैंने कभी खिलौना नहीं कहा। मैंने कहा था कि उसे नींबू-मिर्ची बांधकर खड़ा मत रखिए। सेना को दीजिए और उससे बम बरसाइए। मेरे बयान के बाद ही सरकार ने उसे सेना को इस्तेमाल के लिए दिया।

गोरखपुर में शुक्रवार को अजय राय, पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. हरिशंकर तिवारी की दूसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे राफेल को खिलौना बताने वाले बयान के बारे में पूछा गया तो कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा, मैंने राफेल को कभी खिलौना नहीं कहा। आप मेरा बयान देखिए। मैंने कहा था कि क्या राफेल को नींबू, मिर्ची बांधकर रखने के लिए लाए हैं। रक्षा मंत्री जब राफेल लेने गए थे तो उसमें नींबू-मिर्ची बांधी थी। मैंने यही कहा था कि उसे नींबू-मिर्ची बांधकर खड़ा मत रखिए। सेना को दीजिए और उससे बम बरसाइए। मेरे बयान के बाद ही सरकार ने उसे सेना को इस्तेमाल के लिए दिया। वहीं, मुकदमे वाले बयान पर कहा कि भाजपा का काम है, केस दर्ज कराना। ये केस तो हमारे लिए मेडल के समान हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान पर बोले

वहीं, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा के मंत्री द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने कहा कि बीजेपी का यही चरित्र है। यदि वहां की हाईकोर्ट ने संज्ञान न लिया होता तो FIR भी दर्ज नहीं होती। कोर्ट के आदेश के बावजूद एफआईआर को हल्का किया गया। दोबारा संज्ञान लेने पर कुछ धाराएं जोड़ी गईं। इसके बाद भी न तो उस व्यक्ति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया और न ही कोई और कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री में नैतिकता है तो विजय शाह को तत्काल बर्खास्त करें और उनपर देशद्रोह का केस दर्ज हो।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह पर की गई टिप्पणी पर अजय राय ने कहा, ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो तो सबके बोल वचन बंद हो जाएंगे। सेना हमारे देश का सम्मान है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। सेना का कोई अपमान करता है तो पूरे देश का अपमान है। किसी को सेना पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *