मनोरंजन

रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप, शिकायत दर्ज; एक्‍टर ने मांगी माफी  

रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप, शिकायत दर्ज; सार्वजनिक माफी की मांग  

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ हिंदू जनजागृति समिति ने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि रणवीर ने एक फिल्म फेस्टिवल में चावुंडी देवी को ‘भूत’ कहा है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए सख्त एक्शन लिए जाने की भी मांग की है। समिति के सदस्य प्रमोद तुयेकर और दिलीप शेट्ये ने पणजी पुलिस में शिकायत करते हुए भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। रिपोर्ट में कहा गया कि चामुंडी दैव को तुलु समुदाय का पवित्र कुल-देवता माना जाता है और इस देवता को अपमानजनक तरीके से दिखाना अशांति फैला सकता है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है।

सार्वजनिक माफी की मांग की

एक्टर के खिलाफ एक्शन लिए जाने के साथ-साथ समिति ने यह भी मांग की है कि रणवीर एक सार्वजनिक माफी जारी करें। संगठन ने कहा कि अभिनेता को यह वचन देना चाहिए कि वह भविष्य में ऐसे बयान या प्रदर्शन नहीं करेंगे। समिति ने IFFI के आयोजकों से भी अपील की कि वे एक आचार-संहिता तैयार करें ताकि पुरस्कार समारोहों या सार्वजनिक कार्यक्रमों में किसी भी देवता या आध्यात्मिक परंपरा का मजाक न उड़ाया जाए।

रणवीर सिंह ने मांगी माफी

वहीं, इस मामले पर विवाद बढ़ने पर एक्‍टर रणवीर सिंह ने माफी मांग ली है। मंगलवार सुबह उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए लिखा- ‘मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ की ज़बरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। हर एक्टर, मुझे पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा जैसा उन्होंने किया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ़ करता हूँ। मैंने हमेशा अपने देश के हर कल्चर, ट्रेडिशन और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है, तो मैं दिल से माफ़ी माँगता हूँ।’

रणवीर सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप, शिकायत दर्ज; एक्‍टर ने मांगी माफी  

क्यों हुआ विवाद?

दरअसल, एक्‍टर रणवीर सिंह हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का हिस्सा बने थे। इस दौरान मंच पर एक्टर ने फिल्म कांतारा में दिखाई गईं चावुंडी (चामुंडा) देवी का मजाक बनाया था। फिल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह ने फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी से कहा, ‘ऋषभ मैंने इसे (कांतारा) थिएटर में देखा था। वो एक आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस थी, खासकर जब फीमेल घोस्ट (भूत) आपके शरीर में आती है। वो परफॉर्मेंस, वो एक शॉट आउटस्टैंडिंग था।’

रणवीर सिंह ने आगे कहा, ‘क्या आपने कांतारा देखी है। जब वो शॉट आता है’। आगे रणवीर सिंह ने खुद उस कैरेक्टर की मिमिक्री करते हुए मजाक उड़ाया। रणवीर ने कहा, ‘क्या यहां कोई है, जो मुझे कांतारा 3 में देखना चाहता है, वो इस आदमी से कहे।’

ऋषभ शेट्टी ने किया ऐसा करने से मना

फिल्म फेस्टिवल से रणवीर सिंह का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मंच से उतरने के बाद भी ऋषभ शेट्टी के सामने चावुंडी देवी की मिमिक्री करते दिखे हैं, हालांकि ऋषभ शेट्टी लगातार इशारा कर उन्हें रोकते नजर आए हैं।

फिल्म फेस्टिवल से रणवीर सिंह का वीडियो सामने आने के बाद लोग ने उनकी जमकर आलोचना की थी। एक यूजर ने लिखा, रणवीर सिंह ने वाकई चावुंडी माता को भूत कहा है। मजाकिया अंदाज में मिमिक्री की है। वो धुरंधर के लिए मुश्किल खड़ी करने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *