लखनऊ: उत्तर प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है। उन्होंने रविवार (21 दिसंबर) को किसानों के लिए 6 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने की घोषणा की। फिलहाल, किसानों को यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक से 11.50% ब्याज दर पर लोन मिलता है। उनके ऐलान के बाद किसानों को सस्ते दर पर लोन मिलेगा, बचा हुआ हिस्सा सरकार चुकाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक का रेट ऑफ इंटरेस्ट 11.50% है। इससे किसानों पर बोझ बढ़ता है। सरकार इसे कम करने की दिशा में बढ़ रही है। लघु और सीमांत किसान को यह लोन अब महज 6% पर मिलेगा। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत लोन एलडीबी के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। शेष योगदान राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा।
दो करोड़ लघु और सीमांत किसानों को फायदा
सीएम योगी के ऐलान से करीब दो करोड़ लघु और सीमांत किसानों को फायदा होगा। किसानों को यह फायदा मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना तहत दिया जाएगा। दरअसल, यूपी में करीब 2.86 करोड़ किसान हैं। इसमें 78% सीमांत और 14% छोटे किसान हैं। 1 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को सीमांत और 1 से 2 हेक्टेयर के बीच जमीन वाले अन्नदाताओं को लघु किसान कहा जाता है।
यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ
सरकार का फोकस इसी वर्ग पर है, क्योंकि कुल किसानों में 92% भागीदारी इनकी ही है। इससे पहले योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में युवा सहकार सम्मेलन और यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। एक्सपो 31 दिसंबर तक चलेगा। इसका मकसद सहकारिता क्षेत्र की उपलब्धियों, नवाचारों और भविष्य की योजनाओं को एक ही मंच पर लाना है।
घटेगा किसानों का बोझ
योगी आदित्यनाथ की घोषणा को किसान हित में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस योजना के तहत ब्याज दर का बचा हुआ भार राज्य सरकार की ओर से भरा जाएगा। इससे जहां किसानों पर ऋण का बोझ कम होगा। वहीं, सहकारी बैंकिंग प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और किसानों की आय में स्थिरता लाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।