उत्तर प्रदेश, राजनीति

बस्ती में सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 2047 तक विकसित भारत का है लक्ष्य

बस्ती में सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 2047 तक विकसित भारत का है लक्ष्य

बस्‍ती: उत्‍तर प्रदेश के बस्ती जिले के कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान के 15वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार (11 दिसंबर) को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। यहां उनका भाजपा नेताओं, छात्र-छात्राओं और विद्यालय के अन्य स्टाफ ने तालियों की गूंज के साथ स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। छात्रों की ओर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री ने कहा, जननी और जन्मभूमि के प्रति दायित्व जरूरी है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति कितना ही बड़ा क्यों न हो जाए, सफल क्यों न बन आए, पर जब तक वह अपनी मां और मातृभूमि के प्रति दायित्वों का निर्वहन नहीं करता, वह असफल ही माना जाएगा। उन्‍होंने कहा, पहले युवाओं को पलायन के लिए मजबूर किया गया। समय से फैसले न होने से हम पीछे रह गए थे। अब हमें खुद को तैयार करना होगा, तकनीक से जुड़ना होगा। सीएम योगी ने कहा, मिलकर काम करने में सफलता है। हम लोग तकनीक से भाग नहीं सकते हैं। हमारा 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य है, जिसे हासिल करना है।

बस्ती में सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 2047 तक विकसित भारत का है लक्ष्य

मंच पर इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान मंच पर हरैया विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व विधायक रवि सोनकर, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, कर्मा देवी शैक्षिक संस्थान के निदेशक पूर्व आईएएस ओम सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *