उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति, रोजगार

स्‍वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी का ऐलान, यूपी में महिलाओं की नौकरियों में होगी 50% भागीदारी

स्‍वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी का ऐलान, यूपी में महिलाओं की नौकरियों में होगी 50% भागीदारी

लखनऊ: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं पुलिस समेत अन्य सेक्टर्स में काम कर रही हैं। प्रदेश में उनकी भागीदारी 14 से बढ़कर 35 फीसदी तक पहुंच गई। आने वाले समय में इसे 50 फीसदी तक ले जाएंगे। पुलिस समेत अन्य विभागों में सरकार इस पर काम कर रही है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, डॉ. आंबेडकर के जन्मदिवस पर यूपी सरकार विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी। यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। लखनऊ में बनी मिसाइल ने दुश्मन के अड्डों को तहस-नहस कर दिया। यूपी ने देख लिया है कि कैसे दंगा मुक्त हुआ जाता है, कैसे सुशासन की नींव को सुदृढ़ किया जा सकता है।

मुख्‍यमंत्री ने विधानसभा पर फहराया तिरंगा

सीएम योगी ने कहा, यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। लोग कहते हैं कि यूपी विधानसभा में कामकाज का माहौल कम होता है, लेकिन इस बार विधानसभा में लगातार 36 घंटे चर्चा हुई। सीएम ने विधानसभा पर झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। योगी पगड़ी पहनकर पहुंचे थे, जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक धोती-कुर्ता में पहुंचे। योगी ने गुब्बारे छोड़कर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का समापन किया।

हम एक भी बेसिक स्कूल बंद नहीं करेंगे

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, क्वालिटी एजुकेशन के लिए सरकार स्कूल की पेयरिंग यानी मर्जर कर रही है। छात्र और शिक्षकों का रेश्‍यो ठीक किया जा रहा है। यह निश्चित किया जा रहा है कि न्यूनतम 3 शिक्षक हर स्कूल में हो। जो स्कूल खाली होते हैं, उनको प्री-प्राइमरी के रूप में विकसित किया जाएगा। हम एक भी बेसिक स्कूल को बंद नहीं कर रहेंगे। प्री-प्राइमरी, बाल वाटिका और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को सीएम पोषण मिशन से जोड़ा जा रहा है। उन्‍होंने कहा, बेसिक एजुकेशन में 1.36 लाख से ज्यादा विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के साथ जोड़ा। प्रदेश सरकार ने स्कूली शिक्षा का एक नया मॉडल दिया है, जिसमें श्रमिकों के बच्चों और कोविड काल में निराश्रित हुए बच्चों के स्कूल के लिए इंटीग्रेटेड कैंपस बनाया है।

उन्‍होंने कहा, यूपी का परसेप्शन बदला है। यहां का युवा पहचान छिपाता था। अब अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहा। दंगे होते थे। न बेटी सुरक्षित थी न व्यापारी। सूर्य अस्त के साथ कर्फ्यू जैसा माहौल था। हमने परसेप्शन को बदला है। तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। युवाओं के लिए नौकरी की संभावना बढ़ी है। 8 साल में 8.50 युवा को नौकरी दी। 1.62 करोड़ युवा को MSME सेक्टर से जुड़े। प्रदेश में उद्यमी से पूछेंगे तो यूपी को कहेंगे।

देश में इन्‍वेस्‍टमेंट का ड्रीम राज्‍य है यूपी

यूपी देश में इन्वेस्टमेंट का ड्रीम राज्य है। यहां 45 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव आया है। इसके पहले यूपी को बीमारू राज्य बना दिया गया। लेकिन अब यूपी देश की दूसरी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। पहले यह 7 वीं अर्थ व्यवस्था थी। 2047 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा तो यूपी का 1 ट्रिलियन थी। यूपी नेशनल ग्रोथ रेट से आगे है।

उन्‍होंने कहा, लागत को कम करना और उत्पादन को बढ़ाना लक्ष्य होना चाहिए। मिलावट को दूर करना होगा। नेचुरल फार्मिंग को आगे बढ़ाना होगा। किसानों की लागत कम करना होगा। आठ साल में एक लंबी छलांग लगाने का काम किया है।

यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ अंबेडकर के जन्मदिवस के मौके पर यूपी गवर्नमेंट विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी। पुलिस बल में महिलाओं को 33 फीसदी से 50 फीसदी तक आरक्षण देने की योजना पर राज्य सरकार काम कर रही है। यूपी में पुलिस बल की भर्ती में 60,200 में से 12 हजार से अधिक महिला भर्ती हुई है। यूपी भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। यूपी विधानसभा में काम काज का माहौल कम होता है, ऐसा लोगों का कहना होता है। रात भर यूपी विधानसभा में लगातार 36 घंटे चर्चा हुई। इसमें सतत विकास पर चर्चा हुई, जो आम आदमी की जरूरत है। क्वालिटी एजुकेशन सब का अधिकार है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *