कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 लोगों में से एक थे। शुभम द्विवेदी का परिवार इस हमले का शिकार हुआ और उनकी शादी दो महीने पहले ही हुई थी। इस दौरान सीएम योगी ने शुभम को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि “आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।” उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जाति और धर्म पूछकर बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। आतंकियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।
आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकी गई
सीएम योगी ने कहा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक क्रूर, वीभत्स और कायराना कृत्य है। हमारी बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है, खासतौर पर भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है। भारत सरकार की आतंकवाद और उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की जो नीति रही है, वह प्रभावी ढंग से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेगी। कल आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कृत्य आतंकवादियों ने किए हैं, हिंदू मां-बहनों के सिंदूर के साथ जिस प्रकार की बर्बरता की गई है, उसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को इसकी सजा जरूर मिलेगी, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
पीएम मोदी के नेतृत्व पर करना चाहिए विश्वास
सूबे के मुखिया ने बताया कि उन्होंने कल ही शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस हमले की निंदा की है और यह हमला क्रूर और कायरना हरकत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है और जो इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें “जीरो टॉलरेंस” की नीति का सामना करना पड़ेगा। CCS बैठक का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं और आतंकवाद के खिलाफ भारत एक साथ आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करना चाहिए।