उत्तर प्रदेश, राजनीति

PM के जन्‍मदिन पर CM योगी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, कहा- उनका नेतृत्‍व देश में विकास और सेवा का संगम

PM के जन्‍मदिन पर CM योगी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, कहा- उनका नेतृत्‍व देश में विकास और सेवा का संगम

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (17 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ से ‘सेवा पखवाड़ा 2025’ का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम ने प्रेस वार्ता में कहा कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें समाज को जोड़ने वाले विविध रचनात्मक कार्य शामिल होंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, जल संसाधन, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश और नियुक्तियों में नए मानक स्थापित हुए हैं। सीएम ने कहा कि गरीब, किसान, महिला, युवा, दलित और वंचित समाज को प्राथमिकता देने की वजह से हर नागरिक के जीवन में व्यापक बदलाव आया है। इसी वजह से पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ पाए हैं।

PM के जन्‍मदिन पर CM योगी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, कहा- उनका नेतृत्‍व देश में विकास और सेवा का संगम

मंदिरों के कायाकल्‍प का जिक्र

मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कायाकल्प का जिक्र करते हुए कहा कि महाकाल लोक का निर्माण और अन्य धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण नए भारत की पहचान बन चुके हैं। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर, संत रविदास और महर्षि वाल्मीकि से जुड़े रचनात्मक कार्यों को सामाजिक उत्थान की दिशा में मील का पत्थर बताया।

उन्‍होंने कहा कि महामारी के समय भारत ने उत्कृष्ट कोविड प्रबंधन का उदाहरण पेश किया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सिर्फ 9 महीनों में कोविड वैक्सीन विकसित की गई और इसे देशवासियों के साथ-साथ कई देशों को मुफ्त उपलब्ध कराया गया। इससे भारत संकट के समय सहयोगी के रूप में दुनिया में मिसाल बनकर उभरा।

सेवा पखवाड़ा के बारे में

सेवा पखवाड़ा का पहला चरण “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान है। इसमें महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी कार्यक्रम और जागरूकता गतिविधियां शामिल हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा हर जिले में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य शिविर और जांच कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

PM के जन्‍मदिन पर CM योगी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, कहा- उनका नेतृत्‍व देश में विकास और सेवा का संगम

विकसित भारत 2047 का लक्ष्य

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, ये सभी आपस में जुड़े हुए लक्ष्य हैं। इन्हें प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का विजन 2047 मार्गदर्शन देगा। इसके तहत प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जनप्रतिनिधि, मंत्री, सांसद और विधायक शामिल होंगे।

उन्‍होंने बताया कि 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश के 17 बड़े नगरों में “नमो मैराथन” का आयोजन किया जाएगा। इसमें हजारों युवा भाग लेंगे। यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट और विकसित भारत अभियान को मजबूती देगा।

PM के जन्‍मदिन पर CM योगी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, कहा- उनका नेतृत्‍व देश में विकास और सेवा का संगम

दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती मनाई जाएगी

25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बूथ स्तर पर मनाई जाएगी। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलता रहेगा, जिसमें महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी शामिल होगी। इस दौरान खादी वस्त्र प्रचार, “वोकल फॉर लोकल”, एमएसएमई और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रदर्शनी और टूलकिट वितरण जैसे कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य मंत्री, मेयर सुषमा खर्कवाल, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *