लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में एसबीआई फाउंडेशन आईसीयू प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट विशेष रूप से बच्चों की जन्मजात हृदय बीमारियों के इलाज के लिए बने सलोनी हार्ट सेंटर को और मजबूत करेगा। एसबीआई फाउंडेशन ने इस परियोजना के लिए लगभग ₹10 करोड़ का सहयोग दिया है, जिससे सेंटर को आधुनिक उपकरण और संसाधन मिल सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बच्चों के हृदय रोगों के इलाज के लिए एक उच्चस्तरीय सुविधा की कमी थी, जिसे सलोनी हार्ट सेंटर ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि डेढ़ साल पहले शुरू हुए इस सेंटर में अब तक 300 से अधिक बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी हो चुकी है। सेंटर का पहला चरण पूरी तरह काम कर रहा है और दूसरे चरण का काम भी तेजी से चल रहा है।
सीएम योगी ने की पहल की सराहना
सीएम योगी ने सलोनी हार्ट फाउंडेशन की संचालक दंपति मिली सेठ और हिमांशु सेठ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग को भी सराहा और कहा कि यह पहल हजारों परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 2023 के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का ही नतीजा है और यह बच्चों के जीवन को बचाने में बहुत मददगार साबित हो रहा है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिस तरह उत्तर प्रदेश ने इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी को खत्म करने में सफलता पाई है, उसी तरह अब बच्चों के हृदय रोगों के इलाज में भी ठोस प्रगति हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एसबीआई फाउंडेशन का यह सहयोग सलोनी हार्ट सेंटर की क्षमता को बढ़ाएगा और आने वाले समय में बच्चों की जान बचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
विभागीय अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर.के. धीमन ने मुख्यमंत्री को हार्ट सेंटर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, और एसबीआई व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।