CM Yogi in Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होने के बाद एक्शन में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को मिर्जापुर और बांदा में राजस्व अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद शाम को काशी पहुंचे और वहां अफसरों के साथ बैठक की। देर रात 11 बजे ग्राउंड पर उतर गए। काशी में पीएम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रोप-वे का निरीक्षण किया। रोप-वे के धीमे काम को देखकर सीएम नाराज हो गए। अफसरों को फटकार लगाई।
मुख्यमंत्री योगी ने पूछा कि अब कब तक 80% काम पूरा हो जाएगा और कब तक 100% काम होगा? उन्होंने एक-एक पॉइंट पर अफसरों से सवाल-जवाब किए। वक्त से काम खत्म करने के लिए अफसरों से मजदूरों की संख्या बढ़ाने की कहा। सीएम (CM Yogi in Varanasi) ने वाराणसी के जाम पर भी चिंता जताई। अधिकारियों को नया प्लान बनाने का निर्देश दिया। वाराणसी जोन के अफसरों और विधायकों के साथ मीटिंग की।
ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश | CM Yogi in Varanasi
बता दें सीएम योगी शाम 4 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सीधे सेवापुरी पहुंचे। यहां पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। वहां से सर्किट हाउस पहुंचे। 2 राउंड मीटिंग की। उन्होंने वाराणसी जोन के अफसरों और विधायकों के साथ मीटिंग की। अफसरों से विधायकों की शिकायतों, सुझाव और सूचनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने के लिए भी अफसरों से कहा है।