लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे। यहां उन्होंने भाषण देते हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई बातें कहीं और हमले की निंदा की। सीएम ने कहा कि पहलगाम में भारत के जिन पर्यटकों की मौत हुई है, उनकी दिवंगत आत्माओं की प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है, अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। उन्होंने लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण की अभिनव पहल शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान, ऋण तथा आवास एवं ट्रैक्टर की चाबी का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत सरकार की सुरक्षा सेवा और सुशासन का जो मॉडल है वह विकास पर आधारित है। गरीब कल्याण पर आधारित है, और सब की सुरक्षा पर आधारित है। मगर, अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो उसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उसकी भाषा में उसका जवाब देने के लिए आज यह नया भारत तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर किसी ने छेड़ा है, तब उसको छोड़ेगा भी नहीं।
जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में आज बाढ़ नियंत्रण की अभिनव पहल शारदा नदी के चैनलाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान, ऋण तथा आवास एवं ट्रैक्टर की चाबी का वितरण भी किया गया।
डबल इंजन सरकार में लखीमपुर खीरी विकास… pic.twitter.com/LpNcGRsvmN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2025
कानपुर में भी कही थी आतंकवाद के खात्मे की बात
इससे पहले योगी आदित्यनाथ पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंन कहा था, “पहलगाम में घटी आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है।” उन्होंने शुभम के परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश के लोगों को भरोसा जताया कि यह सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं को जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है। और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, पूरी ताकत से आतंक के इन विषैले फनों को कुचला जाएगा।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा और आप सभी इसके साक्षी बनेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू मां बहनों के साथ उनके सामने ही उनके सिंदूर के साथ जो बर्बरता की गई है। इसी तरह से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिए।