उत्तर प्रदेश, राजनीति

सीएम योगी ने प्रदेश की पहली डबल डेकर EV Bus को दिखाई हरी झंडी, आकांक्षा हॉट का भी शुभारंभ

सीएम योगी ने प्रदेश की पहली डबल डेकर EV Bus को दिखाई हरी झंडी, आकांक्षा हॉट का भी शुभारंभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश की पहली डबल डेकर बस (EV Bus) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने आकांक्षा हाट का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा, डबल डेकर ईवी बस से यातायात सुधरेगा और यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा। आने वाले समय में प्रदेश के बाकी प्रमुख शहरों में भी इस तरह की बसें चलाई जाएंगी।

डबल डेकर बस का किराया

लखनऊ में पहली बार ईवी डबल डेकर बसें चलेंगी। यह बस कामता से लेकर एयरपोर्ट तक जाएगी। करीब 30 किलोमीटर के रूट में बस का न्यूनतम किराया 12 रुपये और अधिकतम किराया 45 रुपये होगा।

इस रूट पर कर सकेंगे सफर

ईवी डबल डेकर बस लखनऊ के नौ प्रमुख चौराहों पर रुकेगी। इसमें कमता, हुसडिया, इकाना स्टेडियम, सूडा ऑफिस, अहिमामऊ, अवध शिल्पग्राम, उत्तरेटिया, रमाबाई मैदान, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट मोड़ के रूट हैं। 10 नवंबर से बस शहर के रूट पर दौड़ती नजर आएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *