उत्तर प्रदेश, राजनीति

राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

अयोध्‍या: राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी संत व पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का सोमवार (15 दिसंबर) को निधन हो गया। वे 75 साल के थे। मध्यप्रदेश के रीवा में उन्होंने अंतिम सांस ली। वेदांती 10 दिसंबर को मध्यप्रदेश से रीवा पहुंचे थे, वहां उनकी रामकथा चल रही थी। इसी दौरान वहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। दो दिनों से उनका इलाज चल रहा था। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनके निधन पर शोक व्‍य‍क्‍त किया है।

डॉ. वेदांती की सोमवार को अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। रीवा से दिल्ली ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस पहुंचीं, लेकिन कोहरे के कारण लैंड नहीं कर सकी। थोड़ी देर बाद उनका निधन हो गया। यह जानकारी उनके उत्तराधिकारी महंत राघवेश दास वेदांती ने दी। उन्होंने बताया कि महाराज जी का पार्थिव शरीर आज अयोध्या लाया जा रहा है।

राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

मुख्‍यमंत्री योगी ने जताया दु:ख

वहीं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर पोस्‍ट कर लिखा- श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद एवं श्री अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका जाना एक युग का अवसान है। धर्म, समाज व राष्ट्र की सेवा को समर्पित उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

बताते चलें कि डॉ. रामविलास दास वेदांती हनुमानगढ़ी के महंत अभिराम दास के शिष्य थे। वह अयोध्या में हिंदू धाम नया घाट पर रहते थे। उनका एक आश्रम वशिष्ठ भवन भी है।रामलला और हनुमानगढ़ी के सामने उन्होंने कई दशक तक रामकथा की। संस्कृत के विशिष्ट विद्वान माने जाते थे।वे रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य रहे। इसके साथ ही भाजपा के टिकट से सांसद भी बने। डॉ. वेदांती राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी चेहरों में गिने जाते थे और उन्होंने इस आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अयोध्या से सांसद रहते हुए उन्होंने संसद से लेकर सड़कों तक राम मंदिर निर्माण की आवाज को मजबूती से उठाया। उनके निधन को संत समाज और राम भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *