अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने पहुंचते ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। इसके तुरंत बाद सीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक ली। इसमें किसी भी सरकारी अधिकारी को शामिल होने की इजाजत नहीं थी।
कलेक्ट्रेट में बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री छेरत पहुचे और यहां पूर्व मंत्री और बरौली से विधायक ठाकुर जयवीर सिंह के बेटे के तिलक समारोह में शामिल हुए। निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम ने छेरत से ही अपने हेलीकॉप्टर द्वारा कोटद्वार के लिए उड़ान भरी।
अलीगढ़-मुजफ्फरनगर में ‘फर्जी वोट‘ को लेकर जताई चिंता
सीएम योगी ने आज अलीगढ़ में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में मतदाता सूची की सटीकता और तैयारी पर गंभीर चिंता व्यक्त की। साथ ही जन प्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक फर्जी वोट अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जिलों में हैं। उन्होंने इन दोनों जिलों में मतदाता सूची तैयार करने के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के निरीक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे लोग 100 फीसदी क्षमता के साथ बेहद खामोशी से मतदाता सूची तैयार करने के काम में लगे हुए हैं। इसको देखते हुए आप लोगों को बेहद गंभीरता से काम करने की जरूरत है। शादी हो तब भी काम में लगे रहें।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं, पुनरीक्षण कार्य में लाएं तेजी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता पुनरीक्षण (SIR) कार्य में हुई देरी पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को इसे अत्यधिक गंभीरता के साथ निपटाने का निर्देश दिया, खासकर तब जब इसकी अंतिम समय सीमा करीब है। एसआईआर के मंडलीय कार्यक्रम प्रभारी, पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर विशेष जोर दिया है।
सीएम ने विशेष रूप से अलीगढ़ शहर और कोल विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के देरी से शुरू होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी को पूरी गंभीरता और तत्परता से काम करने को कहा।
अलीगढ़ समेत इन जिलों के विधायकों-पदाधिकारियों का किया मार्गदर्शन
अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को सीएम योगी कार्यप्रणाली पर भी मार्गदर्शन दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समाप्ति में केवल चार दिन शेष हैं। कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए ‘टोली’ (टीम) बनाकर काम किया जाए। सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि मतदाता सूची में किसी भी ‘मृत’ या ‘बाहरी’ व्यक्ति का नाम शामिल नहीं होना चाहिए, यह सुनिश्चित करने के लिए गहन समीक्षा की जाए।
चर्चा में रहा एएमयू परिसर में सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरना
सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर एएमयू के क्रिकेट ग्राउंड मैदान पर उतरा। शहर में लोगों के बीच इस बात की चर्चा रही कि मुख्यमंत्री ने एएमयू परिसर में कदम रखा, जहां कुछ दिन पहले उनकी तस्वीर स्ट्रीट लाइटों से उतार ली गईं थीं। कुछ समय पूर्व एएमयू परिसर में लगी स्ट्रीट लाइटों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगी थीं, जिन्हें परिसर से उतार लिया गया था। इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ था और संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। ये स्ट्रीट लाइटें विधान परिषद निधि से विश्वविद्यालय परिसर में लगाईं गईं थीं।
छात्रनेता को पुलिस ने किया नजरबंद
विद्यार्थियों से जुड़ी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने से पहले 6 नवंबर रात में छात्रनेता मोहम्मद मोहसिन मेवाती को पुलिस ने नजरबंद कर लिया। मोहसिन ने मुख्यमंत्री को लेकर ज्ञापन देने का ऐलान किया था। मोहसिन ने कहा कि यह तानाशाह सरकार छात्र विरोधी है।