उत्तर प्रदेश, राजनीति

‘बुलडोजर मॉडल’ को उपलब्धि नहीं मानते सीएम योगी, एक्‍शन को लेकर कह दी ये बात

‘बुलडोजर मॉडल’ को उपलब्धि नहीं मानते सीएम योगी, एक्‍शन को लेकर कह दी ये बात

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार के ‘बुलडोजर एक्शन’ को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होते रहे हैं। हालांकि, कई राज्यों में एक समय पर बुलडोजर कार्रवाई चर्चा में भी रही, लेकिन विपक्ष इसको लेकर कई बार सवाल खड़े कर चुकी है।

दरअसल, बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मैं बुलडोजर कार्रवाई का पक्षधर नहीं हूं। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने साफ कहा कि वे बुलडोजर कार्रवाई आगे जारी रखेंगे। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान भी बुलडोजर कार्रवाई पर सामने आया है।

बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी का बयान

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाल में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि बुलडोजर काफी चर्चा में है और एक तरह से आपका ही मॉडल है, जो कई बीजेपी शासित राज्यों में इस्तेमाल हुआ है, इसे आप अपनी उपलब्धि समझते हैं? इस पर सीएम योगी ने जवाब दिया कि ये कोई उपलब्धि नहीं है। ये यहां की आवश्यकता थी और उस आवश्यकता के अनुरूप हम लोगों को उचित लगा वो हमने किया।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, आज भी हम लोग जहां कहीं भी अतिक्रमण होता है, उसको खाली कराने के लिए उसी का इस्तेमाल होता है। बुलडोजर इन्फ्रास्ट्रक्चर भी दे सकता है और साथ ही अतिक्रमण को हटा भी सकता है। मुझे लगता है कि हम लोगों ने बुलडोजर का सही इस्तेमाल किया है।

बुलडोजर एक्शन पर पंजाब सीएम का बयान

पिछले दिनों पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुलडोजर एक्शन पर खुलकर बात की थी। बुलडोजर एक्शन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में बुलडोजर कार्रवाई जरूरी है। पंजाब में नशाखोरी धंधा करने वालों के घर तोड़कर न्याय कर रहा हूं। इलेक्टर फैसला करेंगे, सलेक्टर नहीं। कोर्ट में कई मामलों में सालों लग जाते हैं। 20 साल तक मुकदमे चलते हैं। कोर्ट ही नहीं, सरकारें भी फैसला करती हैं। उन्होंने कहा कि ये एक तरह से न्याय ही हो रहा है, जो मैं पंजाब में कर रहा हूं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *