उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ में 125वीं बार टेका माथा, बने सर्वाधिक दर्शन करने वाले मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ में 125वीं बार टेका माथा, बने सर्वाधिक दर्शन करने वाले मुख्यमंत्री

Varanasi News: वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया। उन्‍होंने ऐतिहासिक 125वीं बार काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका। सीएम ने सात साल में 125 बार काशी पुराधिपति का अभिषेक और दर्शन पूजन किया। केवल काशी विश्वनाथ ही नहीं हर बार बाबा काल भैरव मंदिर भी पहुंचे।

योगी आदित्‍यनाथ 2017 से 2024 तक काशी विश्वनाथ धाम में अनवरत दर्शन करने वाले पहले मुख्‍यमंत्री हैं। उन्होंने मार्च, 2023 में काशी विश्वनाथ मंदिर में 100वां दर्शन किया था। योगी की खासियत रही है कि हर बार पूजन संकल्प में उन्होंने प्रदेश की खुशहाली ही मांगी। मंदिर में दर्शन के दौरान अपने गुरू का स्मरण करना वे कभी नहीं भूले।

शनिवार को 125वीं बार टेका था माथा

सीएम योगी अपने दौरे के दूसरे दिन काशी में हैं। सीएम सर्किट हाउस में पार्टी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं, जो उनके मासिक काशी भ्रमण का हिस्सा है। गोरक्ष पीठाधीश्वर का काशी विश्वनाथ और मठ से जुड़े मंदिरों में विशेष आस्था है। शनिवार को उन्होंने काशी विश्वनाथ में 125वीं बार माथा टेका था।

काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ व काशी कोतवाल काल भैरव के दरबार में सवा सौ बार हाजिरी लगाने वाले योगी आदित्यनाथ इकलौते मुख्यमंत्री हैं। 125 बार बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके हर बार अगली बार आने की बात भी कहते हैं। मंदिर के पुरोहितों ने बताया कि सीएम पूजन संकल्प में अपना नहीं बल्कि प्रदेश वासियों का कल्याण मांगते हैं। संकल्प में प्रदेश की खुशहाली और प्रगति की बात करते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *