उत्तर प्रदेश, राजनीति

उत्‍तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग, CM Yogi और Akhilesh Yadav ने की अपील

उत्‍तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग, CM Yogi और Akhilesh Yadav ने की अपील

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदाताओं से राज्य की नौ विधानसभा सीट के लिए बुधवार (20 नवंबर) को हो रहे उपचुनाव में जिम्मेदाराना तरीके से और सक्रियता से मतदान करने की अपील की।

यूपी की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया संदेश में मतदाताओं से राज्य के निर्बाध विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्‍होंने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान।’

अखिलेश यादव ने भी की अपील

वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी अपील में मतदाताओं से लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए मतदान करने का आह्वान किया। उन्‍होंने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘उप्र में जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं। उन्होंने मतदाताओं की सौ प्रतिशत भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!’

23 नवंबर को होगी मतगणना

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक औसत मतदान 9.67 प्रतिशत रहा। सभी सीट पर बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। सुबह साढ़े नौ बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गाजियाबाद (5.36 प्रतिशत), कटेहरी (11.48 प्रतिशत), खैर (9.03 प्रतिशत), कुंदरकी (13.59 प्रतिशत), करहल (9.67 प्रतिशत), मझवां (10.55 प्रतिशत), मीरापुर (13.01 प्रतिशत), फूलपुर (8.83 प्रतिशत), सीसामऊ (5.73 प्रतिशत) में मतदान हुआ।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट के उपचुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। वोट शांतिपूर्ण तरीके डाले जा रहे हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। उपचुनाव के लिए कुल 1917 मतदान केन्द्र और 3718 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *