नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार देर रात बादल फटा है। इस घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद हो गया है।
राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही में घरों तक में पानी घुस गया है। टोंक-चित्तौड़गढ़ में बारिश से हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। भीलवाड़ा के बिजौलिया इलाके में सड़कों पर नाव चल रही हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है।
27 जिलों में बारिश का अलर्ट
मंगलवार को राज्य के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। चेतावनी के चलते 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी है। देशभर में बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
पटना की सड़कों पर पानी भरा, तेज बारिश जारी
बिहार के पटना में मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। पटना की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया है।\
#WATCH | Bihar | Heavy rain causes waterlogging in Patna
(Visuals from Harding Road and Vidhan Sabha area) pic.twitter.com/wpP1LBHPA7
— ANI (@ANI) July 29, 2025
मंडी में बाढ़ जैसे हालात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। NDRF, होमगार्ड और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू में जुटी हैं।
बारिश का दिल्ली एयरपोर्ट की कई फ्लाइट्स पर असर
उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना
#WATCH | Uttarakhand | Rain lashes several parts of Dehradun. As per IMD, a yellow alert has been issued for thunderstorms accompanied by lightning and moderate to heavy rainfall in the region.
(Visuals from Garhi Cantt area) pic.twitter.com/M8xEXZiOpT
— ANI (@ANI) July 29, 2025
दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही
दिल्ली में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन बारिश की संभावना है।
VIDEO | Delhi: Light rainfall in the national capital. Visuals from Parliament area.#DelhiRains #WeatherUpdate
(Full Video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/CYwj22kCiZ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025