देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

BCCI का कैश और बैंक बैलेंस हुआ ₹20,686 करोड़, टैक्स के लिए ₹3,150 करोड़ अलग रखे

BCCI का कैश और बैंक बैलेंस हुआ ₹20,686 करोड़, टैक्स के लिए ₹3,150 करोड़ अलग रखे

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI का कुल बैंक बैलेंस ₹20,686 करोड़ हो गया है। न्यूज एजेंसी PTI ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले पांच साल में बोर्ड ने ₹14,627 करोड़ कमाए। अकेले पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में ₹4,193 करोड़ कमाए। यह जानकारी राज्य क्रिकेट संघों के साथ साझा की गई वित्तीय रिपोर्ट में सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में BCCI का सामान्य फंड ₹ 3,906 करोड़ था, जो 2024 में बढ़कर ₹7,988 करोड़ हो गया। यानी पांच साल में इसमें ₹4,082 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। BCCI की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 28 सितंबर को होगी, जहां नई वित्तीय जानकारी साझा की जाएगी।

BCCI की 2024 AGM में कैश-बैंक बैलेंस बढ़ने की जानकारी

बीसीसीआई की 2024 में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बताया गया कि साल 2019 से बोर्ड का कैश और बैंक बैलेंस 6,059 करोड़ से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गया है।

टैक्स के लिए अलग रखे ₹3,150 करोड़

बीसीसीआई ने टैक्स देनदारी को लेकर भी बड़े प्रावधान किए हैं। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ₹3,150 करोड़ आयकर के लिए अलग रखे हैं। हालांकि, यह मामला अदालतों और ट्रिब्यूनलों में विचाराधीन है, लेकिन किसी भी संभावित भुगतान को ध्यान में रखते हुए राशि सुरक्षित रखी गई है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों और मीडिया अधिकारों से आय घटी

2023-24 में अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट्स से आय ₹361.22 करोड़ रही, जो पिछले साल के ₹642.78 करोड़ से कम है। इसके अलावा, मीडिया अधिकारों से आय भी ₹2,524.80 करोड़ से घटकर ₹ 813.14 करोड़ रही। यह कमी कम अंतरराष्ट्रीय मैचों और ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन के कारण हुई।

IPL और ICC से बढ़ी आमदनी

IPL से हुई कमाई और ICC से मिले हिस्से की वजह से BCCI को 2023-24 में ₹1,623.08 करोड़ का सरप्लस (मुनाफा) हुआ। यह पिछले साल के ₹1,167.99 करोड़ से कहीं ज्यादा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *