मनोरंजन

फरहाना भट्ट को कहा आतंकी तो अमाल मलिक की आंटी के खिलाफ मानहानि का केस, सार्वजनिक माफी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग

फरहाना भट्ट को कहा आतंकी तो अमाल मलिक की आंटी के खिलाफ मानहानि का केस, सार्वजनिक माफी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और अमाल मलिक का जोरदार झगड़ा हुआ था। इसके बाद अमाल मलिक की आंटी ने एक इंटरव्यू में फरहाना को आतंकवादी कह दिया था। अब फरहाना के परिवार ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।

फरहाना भट्ट की टीम की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। इसे फरहाना के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जारी कर लिखा गया है, हमारी टीम यह पुष्टि करती है कि सार्वजनिक रूप से की गई मानहानिकारक टिप्पणियों के बाद औपचारिक कानूनी नोटिस जारी किया गया है।

प्रेस नोट में कही गई ये बात

जारी प्रेस नोट के अनुसार, एक्ट्रेस और नेशनल लेवल ताइक्वांडो खिलाड़ी फरहाना भट्ट, जो मौजूदा समय में बिग बॉस 19 में हैं, के परिवार ने उनके खिलाफ किए गए मानहानिकारक और साम्प्रदायिक रूप से भड़काऊ बयानों पर गहरा आक्रोश और मानसिक पीड़ा व्यक्त की है। ये टिप्पणियां हाल ही में एक यूट्यूब इंटरव्यू में की गई।

ये नोटिस रोशन गैरी भिंदर, Filfafce यूट्यूब चैनल और यूट्यूब इंडिया को जारी किया गया है, जिन्होंने झूठ और नफरत फैलाने वाले बयानों को पब्लिश किया और टेलीकास्ट किया, जिसमें फरहाना को आतंकी कहने जैसी बेबुनियाद और आपत्तिजनक टिप्पणियां शामिल हैं।

फरहाना भट्ट को कहा आतंकी तो अमाल मलिक की आंटी के खिलाफ मानहानि का केस, सार्वजनिक माफी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग

1 करोड़ मुआवजे की मांग

नोटिस में ये भी लिखा गया है कि फरहाना भट्ट के परिवार ने ऑनलाइन भड़कावे या कीचड़ उछालने की बजाए कानूनी और सम्मानजनक तरीके से जवाब देने का रास्ता चुना है। उनके नोटिस में वीडियो को तुरंत हटाए जाने, सार्वजनिक रूप से माफी मांगे जाने और मानहानि और मानसिक पीड़ा के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की गई है।

क्या था अमाल मलिक की आंटी का विवादित बयान?

नोटिस में मेंशन किए गए यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने फरहाना पर कहा था, ‘शैतान, टेररिस्ट, सॉरी, मैं ये कहना नहीं चाहती, लेकिन वो जो होते हैं न राक्षस लोग, जो लोगों का खून पीने के बाद हंसते हैं, ये वही है।’

दरअसल, रौशन गैरी का ये बयान तब सामने आया, जब शो के एक टास्क के बीच अमाल और फरहाना के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। कुछ हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में सभी घरवालों के घर से चिट्ठियां आई थीं। टास्क के अनुसार, अगर कोई कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट की चिट्ठी ढूंढकर उसे फाड़ता तो वो कैप्टेंसी का दावेदार बन जाता। टास्क में सभी ने एक-दूसरे को उनके घरों से आईं चिट्ठियां दीं, लेकिन फरहाना ने नीलम की चिट्ठी फाड़ दी। उनके इस कदम से पूरे घरवाले उनके खिलाफ हो गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि अमाल ने टेबल पर खाना खा रहीं फरहाना की प्लेट छीनकर तोड़ दी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *