By Elections in UP: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर प्रदेश कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 10 प्रत्याशियों के नाम का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का फैसला किया गया। पूर्व सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे से रिक्त सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को लड़ाने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में यह भी तय हुआ कि 14 जुलाई को इस संबंध में लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। बैठक में 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव (By Elections in UP) के लिए 3-3 उम्मीदवारों के नाम तय करते हुए केंद्रीय नेतृत्व को पैनल भेजने और पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान करने का निर्णय हुआ। इसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
पौधरोपण अभियान पर भी तय की गई रणनीति | By Elections in UP
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर होने वाले पौधरोपण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता की रणनीति तय की गई। बैठक में सीएम योगी के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।