उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में बृजेश पाठक ने दिखाई नमो मैराथन को झंडी, राष्‍ट्र निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी

बरेली में बृजेश पाठक ने दिखाई नमो मैराथन को झंडी, राष्‍ट्र निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी

बरेली: बरेली में रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने नमो युवा रन आयोजित किया। इसको मुख्‍य अतिथि उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा चल रहा है। युवाओं की भागीदारी बढ़ रही है। सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में मैराथन सहित विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं, जिसके कारण युवाओं की भागीदारी राजनीति और राष्ट्रनिर्माण में तेजी से बढ़ रही है।

इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग पर उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस घटना के बाद सरकार ने बेहद सख्त रुख अपनाया। पुलिस ने अपराधियों को उनके किए की सजा दी है। दो बदमाश एनकाउंटर में मारे गए हैं और बाकी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बरेली में बृजेश पाठक ने दिखाई नमो मैराथन को झंडी, राष्‍ट्र निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी

राहुल और अखिलेश पर साधा निशाना

ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं और कहां खड़े हैं। यही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कहा कि जब-जब अखिलेश यादव सत्ता में आए, राज्य में जंगलराज कायम हुआ। उनकी सरकार में माफिया और गुंडे बेखौफ थे। एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले अखिलेश बताएं कि उनके शासन में किसने कानून का राज कायम किया? उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार आने के बाद अपराधियों को या तो जेल भेजा गया या वे प्रदेश छोड़कर भाग गए।

बरेली में बृजेश पाठक ने दिखाई नमो मैराथन को झंडी, राष्‍ट्र निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी

नमो युवा रन में 10 हजार बच्चों ने लिया भाग

भाजपा युवा मोर्चा महानगर के तत्वावधान में नमो युवा रन का आयोजन रविवार सुबह स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में हुआ। करीब 10 हजार बच्चों ने इस पांच किलोमीटर लंबी मैराथन में जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुबह 6:30 बजे दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन स्टेडियम से शुरू होकर आईवीआरआई गेट तक गई और वहीं से वापस लौटकर स्टेडियम में समाप्त हुई।

बरेली में बृजेश पाठक ने दिखाई नमो मैराथन को झंडी, राष्‍ट्र निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी

विजेताओं को मिले पुरस्कार, चाक-चौबंद रहीं व्यवस्थाएं

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5100, 3100, 2100 के नकद पुरस्कार दिए गए। तीन अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप 1000-1000 की धनराशि दी गई। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और प्रतिभाग प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में आयोजन की सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं। बच्चों के लिए चाय-नाश्ता, पानी और मेडिकल सुविधा की पूरी तैयारी पहले से की गई थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *