मनोरंजन

BMC चुनाव में बॉलीवुड सेलेब्‍स ने डाला वोट, अक्षय कुमार से लेकर सलीम-गुलजार तक ने दिया मत

BMC चुनाव में बॉलीवुड सेलेब्‍स ने डाला वोट, अक्षय कुमार से लेकर सलीम-गुलजार तक ने दिया मत

BMC Polls 2026: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार (15 जनवरी) को शुरू हो गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के लिए आज मतदान जारी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की कुल 29 महानगरपालिकाओं में वोट डाले जा रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्‍स ने अपने मतदान का प्रयोग किया और अन्य लोगों से भी वोटिंग की अपील की।

सुनील शेट्टी बोले– ‘सभी बाहर निकलें और मतदान करें’

सुनील शेट्टी बोले- ‘सभी को वोट करना चाहिए। मेरा मानना है कि यह सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। आप अपने क्षेत्र में प्रोग्रेस देखोगे, तभी देश की उन्नति होगी’।

दिव्या दत्ता बोलीं– ‘जिम्मेदार नागरिक बनें, वोट डालें’

अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने मतदान किया और नागरिकों से भी मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, ‘प्लीज जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज पूरा करें और वोट डालें’।

अक्षय बोले– ‘हमें डायलॉगबाजी नहीं, वोट करना चाहिए’

अक्षय कुमार ने आज गुरुवार को मतदान शुरू होते ही मुंबई के गांधी शिक्षण भवन में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। मतदान के बाद अक्षय कुमार ने लोगों से मतदान की अपील की और कहा, ‘आज बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मुंबईकर होने के नाते आज के दिन रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में होता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट करें। अगर हमें मुंबई का असली हीरो बनना है तो हमें डायलॉगबाजी नहीं करनी चाहिए और यहां आकर वोट करना चाहिए।’

यात्रा से वक्त निकालकर वोट डालने पहुंचे गुलजार

91 वर्षीय मशहूर गीतकार गुलजार ने भी मतदान किया। उन्होंने वोटिंग के बाद कहा, ‘लोगों से हर बार यह अपील करते हैं कि यह आपका हक है, प्लीज अपना हक अदा करो, वरना शिकायत नहीं कर पाओगे। मैं यात्रा पर था, लेकिन मैं मौका निकालकर आया’।

ट्विंकल खन्ना ने भी किया मतदान

अक्षय कुमार के अलावा उनकी पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी वोट डाला। बीएमसी चुनावों में वोट डालने के बाद एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे हमें कंट्रोल का एहसास होता है। थोड़ी पावर मिलती है। मैं आदत और उम्मीद दोनों की वजह से वोट दे रही हूं’।

नाना पाटेकर बोले– ‘अपने अधिकार का इस्तेमाल करें’

अभिनेता नाना पाटेकर ने भी बीएमसी चुनावों में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं वोट डालने के लिए तीन घंटे से ज्यादा सफर करके आया हूं, क्योंकि लोकतंत्र में यह जरूरी है। मैं तुरंत वापस जा रहा हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें’।

म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने किया मतदान

बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी आज गुरुवार को बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंची हैं। इसके अलावा म्यूजिशियन विशाल ददलानी ने भी वोट डाला।

हेमा मालिनी ने की मतदान की अपील

हेमा मालिनी ने जनता से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘अगर आपको सुरक्षा चाहिए, स्वच्छ हवा चाहिए, गड्ढा मुक्त सड़क चाहिए तो वोट डालिए। मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि वोट डालने आइए। मैं भी सुबह-सुबह वोट डालने आई हैं। बहुत काम है, लेकिन वोट डालने के बाद करेंगे’।

90 साल के सलीम खान भी पहुंचे

सलमान खान के पिता 90 वर्षीय सलीम खान भी मुंबई के माउंट मैरी चर्च में वोट डालने पहुंचे। उन्होंन कहा- मैंने वोट किया आप भी वोट कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *