बहराइच: बहराइच जिले में बुधवार शाम कतर्नियाघाट वन्यजीव रेंज के भरथापुर गांव में कौड़ियाला नदी में एक नाव पलट गई। यहां के लोग बाजार से खरीदारी करके लौट रहे थे। नाव में 22 लोग सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी थे। नाव हादसे में अभी तक आठ लोग लापता हैं। 14 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
एसएसबी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और गोताखोरों की 50 सदस्यीय टीम 5 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीम पूरी रात लोगों को खोजती रही। लापता लोगों के घरवाले भी रातभर नदी किनारे बैठे रहे। वे लगातार रोए जा रहे हैं। देर रात कमिश्नर और आईजी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
महिला मजेई का शव बरामद
गांव वालों ने बताया कि चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के गेट खोले गए थे, जिससे नदी का बहाव तेज था। बीच मझधार में नाव पेड़ की टहनी से टकरा गई। इसके बाद नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे के बाद 5 लोग तैरकर बाहर निकल आए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। किसी तरह 8 और लोगों को बाहर निकाला गया। इसके अलावा, महिला मजेई (60) का शव भी बरामद किया गया।
देवी पाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल और आईजी अमित पाठक देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवारों से मिले और बचाव कार्यों का जायजा लिया। आईजी ने बताया कि यहां दो नदियां साथ-साथ बहती हैं। कौड़ियाल नदी के किनारे भरतापुर गांव स्थित है। तेज बहाव के कारण नाव नदी में एक पुराने पेड़ की टहनी से टकरा गई और नाव पलट गई।
भारत-नेपाल बॉर्डर बसा है भरतापुर गांव
भरतापुर गांव बहराइच जिला मुख्यालय से करीब 150 किमी दूर है। यह गांव नेपाल बॉर्डर से भी सटा है। यहां से गेरूआ और कौड़ियाला नदी गुजरती है। यहां के लोग आवागमन के लिए केवल नाव पर निर्भर हैं। वन आरक्षित क्षेत्र होने के कारण यहां पक्के निर्माण पर रोक है।
एसएसबी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और गोताखोरों की 50 सदस्यीय टीम 5 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीम पूरी रात लोगों को खोजती रही। लापता लोगों के घरवाले भी रातभर नदी किनारे बैठे रहे। वे लगातार रोए जा रहे हैं। देर रात कमिश्नर और आईजी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।
लापता लोगों की तलाश जारी
एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि नाव में कुल 22 लोग सवार थे, जिनमें से 13 को बचा लिया गया है। मृतक महिला का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। लापता लोगों में नाविक मिहिलाल यादव (38), शिवनंदन मौर्य (50), सुमन पत्नी प्रमोद मौर्या (28), सोहनी (5), शिवम (9), रमजैया के 2 पोते (7 और 10), शांति (5) शामिल हैं। पुलिस और एसएसबी आरआरटी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार तलाश में जुटी है।
वहीं, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नाव हादसे में एक महिला की मौत हुई है, जबकि 8 लोग लापता हैं। दो एसडीआरएफ और एक एनडीआरएफ की टीम के साथ एसएसबी की टीम भी बचाव कार्य में जुटी हुई है। लापता लोगों की तलाश जारी है।