नई दिल्ली: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में अब तक छह आतंकवादियों के घर गिराए जा चुके हैं। जिन आतंकियों के घर ब्लास्ट में गिराए गए, उनमें लश्कर का आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, जैश का अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल है। इनमें जैश का अहसान 2018 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा था। आसिफ और आदिल के नाम पहलगाम हमले में सामने आए थे। सेना ने त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एक्शन लिया।
पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर की फायरिंग
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह के बाद शनिवार तड़के भी LoC पर फॉरवर्ड भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की। इंडियन आर्मी ने भी इसका जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के काइमोह इलाके के ठोकरपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है।
गुजरात में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गुजरात सरकार ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अहमदाबाद और सूरत में देर रात से पुलिस की रेड जारी है। अब तक 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें ज्यादातर बांग्लादेशी नागरिक हैं। अहमदाबाद में लगभग 400 से ज्यादा और सूरत से 100 से ज्यादा बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा गया है। फिलहाल, इन सभी से पूछताछ की जा रही है और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस इसे विदेशी नागरिकों को पकड़ने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान बता रही है।
2 दिनों में 229 पाकिस्तानी नागरिक भारत से लौटे
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि घुसपैठियों की जल्द से जल्द पहचान करें और उन्हें वापस उनके देश भेजें। पिछले दो दिनों में वाघा-अटारी सीमा के रास्ते 392 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से वापस लौटे, जबकि 229 पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस गए।
#WATCH | On #PahalgamTerroristAttack, US President Donald Trump says, "I am very close to India and I'm very close to Pakistan, and they've had that fight for a thousand years in Kashmir. Kashmir has been going on for a thousand years, probably longer than that. That was a bad… pic.twitter.com/R4Bc25Ar6h
— ANI (@ANI) April 25, 2025
ट्रंप बोले- भारत और पाकिस्तान मिलकर मसला सुलझा लेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं। कश्मीर में उनका विवाद सालों से है। पहलगाम में वह (आतंकवादी हमला) एक बुरा हमला था। उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है। यह वैसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं।
UN सिक्योरिटी काउंसिल ने पहलगाम हमले की निंदी की
UN सिक्योरिटी काउंसिल ने पहलगाम हमले की निंदा की है। परिषद ने कहा कि ऐसे हमलों के दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।