उत्तर प्रदेश, राजनीति

अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा की जीत तय, जानिए BJP प्रत्‍याशी चंद्रभानु पासवान के बारे में

अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा की जीत तय, जानिए BJP प्रत्‍याशी चंद्रभानु पासवान के बारे में

अयोध्‍या: उत्‍तर प्रदेश की बहुचर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम लगभग साफ है। मिल्कीपुर सीट पर आठ साल बाद भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। बीजेपी प्रत्‍याशी चंद्रभानु पासवान 50 हजार वोटों से आगे चल रही है। सपा प्रत्याशी अपने ही बूथ पर हार गए हैं। वहीं, भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। हलवाई लड्‌डू बना रहे हैं। ढोल-नगाड़े पर भाजपा कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं, अबीर-गुलाल उड़ा रहे हैं।

अधर्म के खिलाफ धर्म की जीत हुई- भाजपा प्रत्याशी

भाजपा प्रत्‍याशी चंद्रभानु पासवान ने उपचुनाव नतीजों पर कहा, “पीएम मोदी और सीएम योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं को हमने जनता तक पहुंचाया। इन योजनाओं से प्रभावित होकर लोगों ने वोट दिया। जनता ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए मतदान किया। यह अधर्म के खिलाफ धर्म की जीत है।”

गौरतलब है कि मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद सपा विधायक थे। लोकसभा चुनाव 2024 में सपा ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाया। वह अयोध्या (फैजाबाद) से सांसद बन गए। तब से यह सीट खाली थी। मिल्कीपुर में उपचुनाव दिसंबर में होने थे, लेकिन भाजपा नेता गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी थी। इसमें उनका नामांकन रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, बाद में बाबा ने याचिका वापस ले ली थी।

भाजपा प्रत्‍याशी चंद्रभानु पासवान के बारे में

भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान वर्तमान में पार्टी की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में वह अनुसूचित जाति संपर्क प्रमुख रहे। 03 अप्रैल, 1986 को चंद्रभानु का जन्‍म रुदौली के परसौली गांव में हुआ। इनकी शैक्षिक योग्यता बीकॉम, एमकॉम और एलएलबी है। पेशे से अधिवक्ता होने के साथ कपड़े और पेपर के कारोबारी हैं। गुजरात के अहमदाबाद और सूरत तक इनका कारोबार फैला है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ाव  

चंद्रभानु पासी समाज से आते हैं। यदि भाजपा प्रत्याशी के राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इनकी पत्नी कंचन पासवान वर्ष 2021 के चुनाव में रुदौली चतुर्थ सीट से 11,382 मत पाकर जिले में सर्वाधिक मतों से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं। इसके पहले वर्ष 2015 में रुदौली पंचम सीट से 8396 मत हासिल कर सर्वाधिक मतों से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं। इनके पिता बाबा राम लखन दास 2021 में फिर से ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ाव रखते हैं।

कई बड़े चेहरों की दावेदारी से आगे निकल हासिल किया टिकट

मिल्कीपुर सीट के लिए भाजपा के टिकट के करीब एक दर्जन दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए चंद्रभानु पासवान ने बाजी मारी। इनमें दो पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा और रामू प्रियदर्शी भी शामिल थे। इनके अलावा उपपरिवहन आयुक्त सुरेंद्र कुमार को भी टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उन्होंने तो टिकट के लिए आवेदन करने के बाद सरकारी सेवा से वीआरएस के लिए भी आवेदन कर दिया था। इसी तरह और भी कई बड़े चेहरे शामिल रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *