उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

11 अगस्त से शुरू होगी बीजेपी की तिरंगा यात्रा, लक्ष्य निर्धारित

UP BJP में बदलाव के संकेत, ऐसे नेताओं पर लटकी तलवार

लखनऊ: मोदी सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर यूपी की योगी सरकार प्रतिबद्ध है. 15 अगस्त के पहले हर घर तिरंगा अभियान को जन अभियान के तौर पर बीजेपी युवा मोर्चा आगे बढ़ा रही है. आगामी दिनों में होने वाले 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान को और व्यापक स्वरूप को देने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इसको अपना अभी तक का सबसे बड़ा अभियान बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को लगाया है.

करीब 5 करोड़ तिरंगा फहराने का है लक्ष्य

भारतीय जनता पार्टी आम लोगों के बीच में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए 11 से 13 अगस्त तक हर एक विधानसभा क्षेत्र में अपने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा कार्यक्रम करने वाली है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश भर में कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. भारत जनता पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश में करीब 5 करोड़ झंडा फहराने का लक्ष्य रखा है.

इन्हें मिली निगरानी की जिम्मेदारी

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की जिम्मेदारियां भी तय की है. इस अभियान की निगरानी के लिए बीजेपी ने जिला मंडल और प्रदेश स्तर पर त्रीस्तरीय व्यवस्था बनाई है. हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक बनाने के लिए जिला स्तर पर कार्यशालाएं बीजेपी आयोजित कर रही है. जिसमें वह अपने सभी नेता और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है. 11 अगस्त को शुरू होने वाली तिरंगा यात्रा के पहले आज शनिवार (10 अगस्त) को मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 11 अगस्त से तिरंगा यात्रा लेकर निकलेंगे.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *