उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

BJP vs SP: शंकराचार्य के मुद्दे पर केशव बनाम अखिलेश, जानिए किसने क्या कहा?

BJP vs SP: शंकराचार्य के मुद्दे पर केशव बनाम अखिलेश, जानिए किसने क्या कहा?

BJP vs SP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को मानने वाला हर व्यक्ति आज दुखी है। उनके साथ-साथ सनातन की भावनाएं आहत हुई हैं। अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा नेता और उनके सत्ता लोलुप संगी-साथी हर तरह की सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। इसलिए शंकराचार्य से भी कागज मांग रहे हैं, जिनकी सनातनी परंपरा तब से चली आ रही है, जब कागज की उत्पत्ति भी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के सनातन के समापन का सपना कभी पूरा नहीं होगा। चाहे प्रयागराज में संतों के अपमान का मामला हो या काशी में अहिल्या देवी होल्कर की धरोहर के अपमानजनक ध्वस्तीकरण का, ये सब सनातनी परंपरा को खत्म करने की साजिश है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का मायावी रूप अब सबके सामने आ गया है।

केशव बोलेसंतों का सम्मान भाजपा की परंपरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से विवाद खत्म करके स्नान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की परंपरा हर संत के सम्मान की रही है। साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडई की राजनीति की विरासत का दौर लंबा नहीं चला करता और अगली पीढ़ी में झाग फेंकने लगता है। केशव पहले ही कह चुके हैं कि शंकराचार्य मामले में जांच करके कार्रवाई करेंगे। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। केशव ने कहा, भगवान शंकराचार्य के चरणों में प्रणाम करते हुए कहना चाहता हूं कि जो भी विरोध है समाप्त करके पवित्र माघ मेला की परंपरा के अनुसार स्नान-ध्यान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *