लखनऊ: नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान यानी लखनऊ चिड़ियाघर 14 मई से 7 दिन के लिए बंद रहेगा। गोरखपुर जू में बाघिन की एच-5 एवियन इन्फ्लुएंजा से मौत के बाद लखनऊ जू को एहतियातन बंद किया गया है। हालांकि, बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के समस्त प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइनों के अनुरूप सभी आवश्यक कदम तत्परता से उठाए जाएं।
ब्लो टॉर्चिंग करने के आदेश दिए
वहीं, प्राणि उद्यान प्रशासन ने बताया कि 14 मई से 20 मई तक जू पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान सभी जानवरों की मॉनिटरिंग होगी और राज्य सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्राणी उद्यान परिसरों को नियमित रूप से सैनेटाइज करने और आवश्यकतानुसार ब्लो टॉर्चिंग करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वन्य जीवों एवं पक्षियों की जांच की जाए, और उनके आहार की गहन जांच के उपरांत ही उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाए।
बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं
लखनऊ चिड़ियाघर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी केस नहीं पाया गया है। यह निर्णय केवल भविष्य की किसी भी आशंका से निपटने के लिए एहतियाती तौर पर लिया गया है। सभी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
दरअसल, गोरखपुर जू में बाघिन की H-5 एवियन फ्लू से मौत के बाद प्रदेश भर में अलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर उच्चस्तरीय बैठक कर निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों, पक्षी विहारों, वेटलैंड्स और गो-आश्रय स्थलों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए।
गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद अलर्ट
गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मौत के बाद सैंपल भोपाल के NISHAD लैब भेजे गए थे। रिपोर्ट में H-5 वायरस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रदेश के अन्य जू में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
हालांकि, गोरखपुर जू की निदेशका अदिति शर्मा ने कहा कि हमारे यहां बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं है। वन्य जीवों की सुरक्षा के मद्देनजर यह एक आवश्यक सावधानी है। लोगों से अपील है कि अफवाहों से दूर रहें और पूरी जानकारी रखें।