UP News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार हादसे का शिकार हो गई। मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर यह हादसा उस समय हुआ, जब टिकैत सिसौली से अपने मुजफ्फरनगर आवास लौट रहे थे। उनकी कार तेज रफ्तार में अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कार में लगे सभी 8 एयरबैग खुल गए, जिससे टिकैत की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद टिकैत सुरक्षित अपने घर पहुंच गए। उन्होंने इस घटना के बाद वाहन चालकों से सीट बेल्ट पहनने की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि एयरबैग्स की वजह से उनका बचाव हुआ, जिससे यह साबित होता है कि आधुनिक सुरक्षा फीचर्स किसी की जान बचाने में कितने कारगर हो सकते हैं।
भोपा क्षेत्र में एक और दर्दनाक हादसा
इससे पहले भी शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। होली खेलने निकले तीन दोस्त एक CNG कार में सवार थे, जो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई और उसमें सवार मैनपाल (35) और राजीव उर्फ राजू (30) की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा दोस्त संजीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी के मुताबिक, भोपा थाना क्षेत्र के भोकाहेरी-बसेड़ा मार्ग पर यह हादसा हुआ। CNG टैंक फटने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने तक कार जल चुकी थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।